लखनऊ/ नई दिल्ली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर मुस्लिम नेताओं में गिने जाने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद घर वापसी करने वाले हैं. मसूद 7 अक्टूबर को अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस का हाथ थाम लेंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मसूद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस दौरान उनके साथ कई समर्थक भी कांग्रेस में शामिल होंगे.
बता दें कि हाल ही में इमरान मसूद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर प्रशंसा की थी. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि मसूद जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. मालूम हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे और सहारनपुर की मुजफ्फराबाद (अब बेहट) विधानसभा सीट से पूर्व विधायक पश्चिम यूपी के अहम मुस्लिम नेताओं में शुमार किए जाते हैं.
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने इमरान मसूद को निष्कासित कर दिया था. बसपा की सहारनपुर जिले की इकाई ने एक बयान जारी कर कहा था कि अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधयों को लेकर इमरान मसूद को कई बार चेतावनी जारी की गई थी. इसके बाद भी उनके अंदर सुधार नहीं आया, जिसे देखते हुए अब उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया गया है. गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मसूद कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे.
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…