Advertisement

Imran Masood: कांग्रेस का हाथ थामेंगे इमरान मसूद, 7 अक्टूबर को दिल्ली में होंगे शामिल

लखनऊ/ नई दिल्ली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर मुस्लिम नेताओं में गिने जाने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद घर वापसी करने वाले हैं. मसूद 7 अक्टूबर को अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस का हाथ थाम लेंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मसूद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस […]

Advertisement
Imran Masood: कांग्रेस का हाथ थामेंगे इमरान मसूद, 7 अक्टूबर को दिल्ली में होंगे शामिल
  • October 4, 2023 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ/ नई दिल्ली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर मुस्लिम नेताओं में गिने जाने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद घर वापसी करने वाले हैं. मसूद 7 अक्टूबर को अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस का हाथ थाम लेंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मसूद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस दौरान उनके साथ कई समर्थक भी कांग्रेस में शामिल होंगे.

राहुल गांधी की प्रशंसा की थी

बता दें कि हाल ही में इमरान मसूद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर प्रशंसा की थी. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि मसूद जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. मालूम हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे और सहारनपुर की मुजफ्फराबाद (अब बेहट) विधानसभा सीट से पूर्व विधायक पश्चिम यूपी के अहम मुस्लिम नेताओं में शुमार किए जाते हैं.

बसपा ने किया था निष्कासित

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने इमरान मसूद को निष्कासित कर दिया था. बसपा की सहारनपुर जिले की इकाई ने एक बयान जारी कर कहा था कि अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधयों को लेकर इमरान मसूद को कई बार चेतावनी जारी की गई थी. इसके बाद भी उनके अंदर सुधार नहीं आया, जिसे देखते हुए अब उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया गया है. गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मसूद कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे.

Advertisement