नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हाल ही में हुए पाकिस्तान के आम चुनावों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उन्होंने 116 सीटों पर जीत दर्ज की है. पीटीआई को सरकार बनाने के लिए केवल 22 सीटों की दरकार है. जो उम्मीद जताई जा रही है कि वो पूरी कर लेंगे. इस बीच आज हम आपको भारतीय पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के पीएम बनने जा रहे इमरान खान का पंजाब से कनेक्शन बतान जा रहे हैं जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं.
दरअसल भारत के राज्य पंजाब के जिला जालंधर में भी इमरान खान के पीएम बनने को लेकर खुशी है इसके पीछे वजह ये है कि देश की आजादी के पहले इमरान खान का ननिहाल जालंधर में था. इमरान खान की मां शौकत खानम का घर जालंधर में स्थित है. इमरान खान जन्म 25 नवंबर, 1952 को लाहौर में ही हुआ. चार साल पहले इमरान खान और उनके 25 रिश्तेदार जालंधर में अपने पुराने घर को देखने आए थे. तब घर को देखकर वे काफी भावुक हो गए थे. इतना ही नहीं जालंधर के बस्तियात क्षेत्र में उनके दो तीन पुशतेनी घर है.
उनके ननिहाल के लोगों को उम्मीद है की इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत पाकिस्तान के संबंध बेहतर होंगे. भारत और पाकिस्तान के बंटवारें से पहले इमरान खान यही रहते थे. आजादी से पहले यहां बनी उनके ननिहाल की कोठी को लोग पीली कोठी के नाम से जानते हैं.
यहां उनके दो तीन घर है जहां उनके नाना-नानी व अन्य रिश्तेदार रहते थे. इमरान खान के नाना-नानी के पाकिस्तान जाने के बाद यहां गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का कालेज बना दिया गया. जो अब यहां से शिफ्ट हो चूका है. अब यह कोठी किसी एनआरआई ने खरीद ली है.
इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान जाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल देव भी हो सकते हैं शामिल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…