Advertisement

Imran Khan On Indian Missile : पाक प्रधानमंत्री इमरान खान बोले, ‘भारत की मिसाइल का दे सकते थे जवाब, लेकिन…’

Imran Khan On Indian Missile नई दिल्ली, Imran Khan On Indian Missile पिछले दिनों 9 मार्च को भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) एक मिसाइल लाहौर की सीमा से कुछ 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तान क्षेत्र में जा गिरी थी. अचानक हुए इस हमले से पाकिस्तान में एक कोल्ड स्टोरेज को नुक्सान हुआ था हालांकि […]

Advertisement
Imran Khan On Indian Missile : पाक प्रधानमंत्री इमरान खान बोले, ‘भारत की मिसाइल का दे सकते थे जवाब, लेकिन…’
  • March 14, 2022 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Imran Khan On Indian Missile

नई दिल्ली, Imran Khan On Indian Missile पिछले दिनों 9 मार्च को भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) एक मिसाइल लाहौर की सीमा से कुछ 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तान क्षेत्र में जा गिरी थी. अचानक हुए इस हमले से पाकिस्तान में एक कोल्ड स्टोरेज को नुक्सान हुआ था हालांकि किसी जान को क्षति नहीं हुई थी.

हम दे सकते थे जवाब- इमरान खान

रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब के हफिजाबाद जिले में एक रैली को संबोधित किया. इसी बीच उन्होंने 9 मार्च को भारत की ओर से गलती से फायर हुई मिसाइल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘भारत की इस मिसाइल का पाकिस्तान में गिरने के बाद हम जवाब दे सकते थे लेकिन हमने उस समय संयम रखा. उन्होंने इस घटना पर पहली बार कुछ बोला जहां वह एक रैली का संबोधन कर रहे थे.’

भारत में जांच अपर्याप्त- पाकिस्तान

इससे पहले इस घटना पर पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय शनिवार को अपना बयान जारी कर चुका था. जिसमें बताया गया था कि पाकिस्तान भारत के इस मिसाइल हमले पर उसके जवाब से संतुष्ट नहीं है. साथ ही पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से मामले में संयुक्त जांच की मांग की गयी है. पाकिस्तान मंत्रालय ने भारत की तरफ से फायर की गयी मिसाइल के बारे में जानकारी के लिए इच्छा भी जताई थी.

मामले में पाकिस्तान की संयुक्त जांच की मांग

पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मामले को गंभीर बताते हुए भारत द्वारा जारी एक सरल स्पष्टीकरण पर असहमति भी जताई है. मंत्रालय द्वारा कहा गया है, भारत जिस इंटरनल जांच की मांग कर रहा है वह काफी नहीं है क्योंकि मिसाइल पाकिस्तान में गिरी है. इस मामले में संयुक्त जांच होनी चाहिए ताकी पूरी घटना की निष्पक्ष जांच सामने आ सके.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement