Pakistan: कोर्ट में पेश हुए इमरान खान, गिरफ्तारी से पहले जमानत की मांग

नई दिल्ली। पूर्व पाक पीएम एवं पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के चीफ इमरान कान कोर्ट में पेश हुए हैं। वो गिरफ्तारी से पहले जमानत की मांग को लेकर कोर्ट में पेश हुए हैं। इमरान के समर्थकों का जमावड़ा पीटीआई अध्यक्ष एवं पूर्व पाक पीएम इमरान खान अदालत में पेश हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा […]

Advertisement
Pakistan: कोर्ट में पेश हुए इमरान खान, गिरफ्तारी से पहले जमानत की मांग

SAURABH CHATURVEDI

  • March 27, 2023 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पूर्व पाक पीएम एवं पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के चीफ इमरान कान कोर्ट में पेश हुए हैं। वो गिरफ्तारी से पहले जमानत की मांग को लेकर कोर्ट में पेश हुए हैं।

इमरान के समर्थकों का जमावड़ा

पीटीआई अध्यक्ष एवं पूर्व पाक पीएम इमरान खान अदालत में पेश हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है उनके कोर्ट में पेश होने की वजह गिरफ्तारी से पहले जमानत मिलनी बताई जा ही है। दरअसल पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय आर्थिक एवं राजनैतिक मुसीबतों से जूझ रहा है, वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि इमरान खान की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है, जिसकी जमानत के लिए पूर्व पाक पीएम कोर्ट में पेश हुए हैं। इस दौरान उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।

पाकिस्तान में पहले से अराजकता

पाकिस्तानी गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह का बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ पर बहुत ही चौंकाने वाला बयान दिया है। जब उनसे इस बयान को लेकर ये पूछा गया कि इस बयान से देश में अराजकता नहीं फैलेगी, तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहले से ही अराजकता है।

गृहमंत्री सनाउल्लाह ने दिया ये बयान

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय आर्थिक और राजनैतिक संकट से जूझ रहा है। अब पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान पर बड़ा बयान दिया है। सनाउल्लाह ने कहा है कि “मुल्क वहां पहुंच गया है जहां या तो इमरान खान मारे जाएंगे या फिर हम”

Advertisement