Imran Khan Abhinandan Varthaman: अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के ऐलान से पहले इमरान खान ने टीपू सुल्तान को क्यों बताया पाकिस्तान का हीरो?

Imran Khan Abhinandan Varthaman: भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के ऐलान से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अविभाजित भारत के दो मुस्लिम शासकों का नाम लिया. अपने संबोधन में इमरान खान ने टीपू सुल्तान पाकिस्तान का हीरो बताया. साथ ही इमरान खान ने दोनों देशों के बीच शांति की अपील करते हुए भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान की रिहाई का ऐलान किया.

Advertisement
Imran Khan Abhinandan Varthaman: अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के ऐलान से पहले इमरान खान ने टीपू सुल्तान को क्यों बताया पाकिस्तान का हीरो?

Aanchal Pandey

  • February 28, 2019 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबाद, पाकिस्तान. Imran Khan Abhinandan Varthaman: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त संसद को संबोधित करते हुए भारतीय पालयट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने का ऐलान किया. इमरान खान ने संसद में कहा कि दोनों देशों के बीच शांति की अपील करते हुए अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने का ऐलान किया. पाकिस्तान के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा पाकिस्तान अमन चाहता है. इमरान खान ने कहा कि हम जंग नहीं अमन चाहते हैं ताकि लोगों को गुरबत से निकाला जा सकें. लेकिन शांति की ओर बढ़ रही हमारी कोशिशों को हमारी कमजोरी न समझी जाए.

अपने संबोधन में इमरान खान ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बारे में बात करते हुए भारत दो मुस्लिम शासकों का नाम लिया. इमरान खान ने भारत के अंतिम मुस्लिम शासक बहादुर शाह जफर और टीपू सुल्तान का नाम लिया. अपने भाषण में इमरान खान ने कहा, ‘दो बादशाह थे, एक तरफ बहादुर शाह जफर तो दूसरी ओर टीपू सुल्तान था. अंग्रेजी हुकुमत के दौरान दोनों के सामने एक वक्त आया कि आप अंग्रेजी हुकुमत की गुलामी करेंगे या मरते दम तक आजाद रहेंगे. बहादुर शाह जफर ने गुलामी चुनी. लेकिन जब टीपू सुल्तान के सामने भी गुलामी या मौत चुनने का मौका आया. तब उन्होंने ने मौत चुनी. इस वाकये का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा कि इस मुल्क (पाकिस्तान) का हीरो टीपू सुल्तान है.

अपने संबोधन में पीएम इमरान खान ने कश्मीर मसले पर बात करते हुए सवाल उठाया कि आखिर क्यों कश्मीर का नौजवान आत्मघाती बम हमलावर बन रहा है? इमरान खान ने यह भी बताया कि हम अमन की खातिर भारतीय पायलट विंग कमांडर अबिनंदन वर्तमान को रिहा कर रहे हैं. संसद की संयुक्त अधिवेशन में इमरान ने यह भी कहा कि आतंकवाद और कौन के बहस पर बात करते हुए कहा कि लिट्टे आंदोलन में हिंदू समुदाय शामिल थे.

Big Diplomatic Victory for India: नरेंद्र मोदी की बड़ी कूटनीतिक जीत, शुक्रवार को रिहा होंगे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman Release Tomorrow: शुक्रवार को रिहा किए जाएंगे भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने संसद में किया ऐलान

Tags

Advertisement