नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के ऐलान में कुछ ही दिन बाकी है, 13 मार्च के बाद कभी भी घोषणा की जा सकती है. इस स्थिति में भाजपा समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रही है. अभी तक भारतीय जनता पार्टी अपने 195 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने भी 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज एक बार फिर हो रही है. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हैं।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल और गोवा की बची हुई सीटों पर चर्चा होने की संभावना है. वहीं गुजरात की 11, झारखंड की 2, केरल की 8, दिल्ली की 2, गोवा की 1, मध्य प्रदेश की 5, मणिपुर 2, मेघालय 2, मिजोरम की 1, नगालैंड की 1, राजस्थान की 10, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 8, उत्तराखंड की 2, पश्चिम बंगाल की 22 और उत्तर प्रदेश की 28 सीटों पर अभी प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में एक भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. बिहार और महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत जारी है. वहीं पंजाब में भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल के साथ आने की बात कही जा रही है, जिसके बाद सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी।
ये भी पढ़ें- बारिश में खुद से चार गुना लंबा छाता लेकर निकले बच्चे, लोग हुए कंफ्यूज
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…