रांची में बीजेपी की अहम बैठक, गणपति बप्पा मोरया.. मुंबई से दिल्ली तक गणेश उत्सव की धूम

नई दिल्ली: राजधानी रांची में आज बीजेपी की अहम बैठक होगी. बैठक में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा शामिल होंगे. इसमें प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

1. रांची में बीजेपी की अहम बैठक

जहां बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. पार्टी ने आज 7 सितंबर को बीजेपी चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा भी हिस्सा लेंगे. इसमें शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी समेत अन्य प्रक्रियाओं पर चर्चा होगी.

2. गणपति बप्पा मोरया.. मुंबई से दिल्ली….

दिल्ली के आनंद विहार में रहने वाले प्रशांत साठे दिन भर भागदौड़ में लगे रहते हैं. प्रशांत बताते हैं कि हर साल किसी न किसी थीम पर पंडाल सजाया जाता है. इस बार की थीम है महाराष्ट्र में उनका गांव. महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार गणेश उत्सव राज्य में धूमधाम से शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में गणेश उत्सव 10 दिनों तक चलेगा. राजधानी मुंबई और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में गणेश मंडलों ने ढोल-ताशा की थाप के साथ भगवान श्री गणेश की विशाल मूर्तियों को अपने पूजा पंडालों तक जुलूस निकाला।

3. आज दिल्ली में छाता रखें तैयार

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि सितंबर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो जाएगा और ऐसा हो भी रहा है. दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश हो रही है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार यानि आज (7 सितंबर) को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

4. ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की कमाई घटी

थलपति विजय की एक्शन थ्रिलर ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) साल 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी. यह फिल्म रिलीज से पहले ही जबरदस्त हिट हो गई थी और इस वजह से इसे बंपर एडवांस बुकिंग भी मिली थी. विजय-स्टारर ने भारत में 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें से अकेले फिल्म ने तमिल में 39.15 करोड़ रुपये, हिंदी में 1.85 करोड़ रुपये और तेलुगु में 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया. दूसरे दिन 24.75 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने तमिल में 22 करोड़ रुपये, हिंदी में 1.5 करोड़ रुपये और तेलुगु में 1.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दो दिनों का कुल कलेक्शन अब 68.75 करोड़ रुपये हो गया है.

5. IPOs का इस महीने टूटने वाला है रिकॉर्ड

यह साल शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हो रहा है। बाजार में एक के बाद एक रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. आज की गिरावट से पहले बाजार अपने नये शिखर के करीब था. इससे पहले निफ्टी के इतिहास की सबसे लंबी रैली देखने को मिली है. अब इस रिकॉर्ड तोड़ रैली में IPO का एक शानदार रिकॉर्ड भी बनने जा रहा है. इस महीने आईपीओ लाने वाली कंपनियों का तांता लग गया है। इस महीने अब तक दो कंपनियों के आईपीओ मेनबोर्ड पर आ चुके हैं।

Also read…

बिना पैरों के…नागालैंड के होकाटो ने दिखाया साहस, जीता ब्रोंज मेडल

Tags

Delhi Weather Update TodayGanesh ChaturthiGOAT film collectionImportant meeting of BJP in RanchiIPO NewsIPO RecordIPO this monthmarkets newsThalapathy Vijay The Greatest Of All TimeThe Greatest of All Time film
विज्ञापन