Advertisement

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई

Gyanvapi Case: वाराणसी। वाराणसी के ज्ञानवापी मामले से जुड़ी एक अहम सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी। ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग जैसी रचना वाली जगह को संरक्षित करने के आदेश को बढ़ाने की मांग पर आज शीर्ष न्यायालय में सुनवाई होगी। बता दें कि इससे पहले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने अदालत […]

Advertisement
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
  • November 11, 2022 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Gyanvapi Case:

वाराणसी। वाराणसी के ज्ञानवापी मामले से जुड़ी एक अहम सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी। ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग जैसी रचना वाली जगह को संरक्षित करने के आदेश को बढ़ाने की मांग पर आज शीर्ष न्यायालय में सुनवाई होगी।

बता दें कि इससे पहले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने अदालत को बताया था कि इस जगह को संरक्षित रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की मियाद 12 नवंबर ही है।

पिछला आदेश क्या था?

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, सूर्यकांत और पीएस नरसिम्हा की बेंच ने 17 मई को ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग जैसी रचना को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था। अदालत ने साफ कहा था कि उस जगह पर नमाजी वजू नहीं कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने इसके बाद 20 मई मई को पूरे मामले को वाराणसी जिला जज को ट्रांसफर कर दिया था। मुस्लिम पक्ष के अनुरोध पर सर्वोच्च न्यायालय ने जिला जज से कहा था कि वह पहले हिंदू श्रद्धालुओं की योग्यता पर फैसला लें। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 8 हफ्तों तक 17 मई वाला आदेश लागू रहने को कहा था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement