• होम
  • देश-प्रदेश
  • जहांगीरपुरी मामले में CCTV फुटेज में अहम सुराग, हिंसा से एक रात पहले ही इकट्ठी की गई थीं लाठियां

जहांगीरपुरी मामले में CCTV फुटेज में अहम सुराग, हिंसा से एक रात पहले ही इकट्ठी की गई थीं लाठियां

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जांच कर रही पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा है. पुलिस के हाथ एक सी सी टीवी फुटेज लगी है. कयास लगाया जा रहा है कि हिंसा के पीछे गहरी साजिश भी हो सकती है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा हुई थी. मिले […]

inkhbar News
  • April 19, 2022 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जांच कर रही पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा है. पुलिस के हाथ एक सी सी टीवी फुटेज लगी है. कयास लगाया जा रहा है कि हिंसा के पीछे गहरी साजिश भी हो सकती है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा हुई थी. मिले सबूतों के आधार पर पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. 


15 अप्रैल की आधी रात 2 बजे का है वीडियो

ये सीसीटीवी फुटेज 15 अप्रैल की रात करीब 2 बजे का है. इस फुटेज में कुछ लोग हमले के लिए लाठियां इकट्ठे करते हुए साफ तौर पर नज़र आ रहे है. इस फुटेज सामने आने के बाद पुलिस का कहना है कि हिंसा की साजिश पहले से ही तैयार की जा रही थी. इस फुटेज के बाद से पुलिस ने साजिश के एंगल से जाँच शुरू की है.

अब तक 21 गिरफ्तार, जिसमें 2 नाबालिग शामिल

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर विवाद होने के कारण पथराव हो गया. इसके बाद झड़प बढ़ गई. इस हिंसा में 8 पुलिस जवान समेत 9 लोग घायल हो गए. एक एसआई के हाथ में गोली भी लगी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले का मुख्य आरोपी अंसार नाम का युवक बताया जा रहा है. इसके अलावा 2 नाबालिग भी गिरफ्तार किये गए हैं. इस मामले में अभी करीब 21 लोगों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल