नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में झारखंड की राजधानी रांची में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का खास असर देखा गया. यहां दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश भी हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इसके चलते लोगों को दोपहर में भी स्वेटर पहनना पड़ा. आज यानि 26 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान का जबरदस्त असर देखने को मिल सकता है.
IMD ने बताया कि चक्रवाती तूफान दाना से पूर्वी और पश्चिमी में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. इसके अलावा भी कुछ जिले हैं. यहां भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज रांची समेत कुछ जिलों जैसे धनबाद, बोकारो, कोडरमा, लातेहार, चतरा, देवघर, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा और खूंटी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यहां 75 से 100 मिमी बारिश की संभावना हैअन्य जिलों में हल्की छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है. उन जिलों में न सिर्फ दिन में ठंड पड़ेगी बल्कि न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट भी संभव है.
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तत्काल प्रभाव से पार्टी का पूरा ढांचा भंग कर दिया है. निकट भविष्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद नए पदाधिकारियों, विभिन्न विंगों और निकायों का गठन किया जाएगा. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पीडीपी ने दी है.
पिछले चार दिनों तक बेहद खराब रहने के बाद शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक मामूली सुधार के साथ खराब श्रेणी में पहुंच गया. तेज हवा के कारण 25 अक्टूबर को air quality index (AQI) 270 तक पहुंच गया. सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एक्सपर्ट ने चेतावनी दिया कि यह राहत अल्पकालिक हो सकती है. मौसम के बदलते मिजाज की वजह से 3 दिनों में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने की आशंका है.
अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप मैन्युफैक्चर कंपनी एनवीडिया दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई. एनवीडिया ने इस मामले में एप्पल को पीछे छोड़ दिया है. एनवीडिया के नए सुपरकंप्यूटिंग AI चिप्स की मांग में जबरदस्त वृद्धि हुई है.इससे कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी आई है. एनवीडिया का शेयर बाजार मूल्य संक्षेप में $3.53 ट्रिलियन तक पहुंच गया, जबकि एप्पल का मूल्य $3.52 ट्रिलियन था. एनवीडिया ने भारत में रिलायंस के साथ साझेदारी की है. कल ही अमेरिकी सेमीकंडक्टर चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया के प्रमुख जेन्सेन हुआंग भारत आए थे.
इजराइल ने ईरान पर हमला कर दिया है. इजराइल ने तेहरान समेत कई शहरों में ईरानी सैन्य ठिकानों पर बमबारी की है. इस बात की पुष्टि खुद इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने की है. आईडीएफ ने शनिवार सुबह ट्वीट कर दुनिया को बताया कि ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले जारी हैं. ईरान 7 अक्टूबर 2023 से लगातार 7 मोर्चों पर इजरायल पर हमला कर रहा है. दुनिया के हर संप्रभु देश की तरह इजरायल के पास भी दुश्मन को जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है।
Also read…
भारत की राचेल गुप्ता ने रचा इतिहास, जीता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…