नई दिल्ली। संसद के निचले सदन लोकसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरनर्स बिल 2025 गुरुवार को पास हो गया। इस बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर रोहिंग्या या बांग्लादेशी घुसपैठियों ने हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो फिर उनके साथ बहुत कठोरता के साथ पेश आया जाएगा।
गृह मंत्री शाह ने कहा कि अगर कोई रोहिंग्या या बांग्लादेशी हमारे देश के विकास में योगदान देने के लिए आता है तो फिर उसका स्वागत है। इस नीति में हम उदारता तो दिखाएंगे ही, इसके साथ ही कठोरता भी दिखाएंगे। शाह ने कहा कि भारत आने वाले सभी विदेशी नागरिकों का सरकार अपडेट रखेगी। वो लोग किस रास्ते से आ रहे हैं, कहां पर रुक रहे हैं और क्या कर रहे हैं, हम इसकी जानकारी अपडेट रखेंगे।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है साल 2047 तक भारत विकसित देश बनाना और हम इसी को ध्यान में रखते हुए ढेर सारे बिल ला रहे हैं। हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में इस सदन में कई बिल लाए हैं। इसके जरिए हमने हर क्षेत्र के हर कानून को मजबूत करने का काम किया है।