Immerse Idols In Ganga Fine: पीएम नरेद्र मोदी की सरकार ने गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी है. अब गंगा सहित उसकी सहायक नदियों में मूर्ति विसर्जित करते पाए जाने पर भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. इसके अलावा सरकार उन पदार्थों से बनी मूर्तियों के निर्माण पर भी रोक लगा दी है जो पानी और मिट्टी में घुलनशील न हों. प्लास्टर ऑफ पेरिस, थर्मोकोल, पकाई हुई मिट्टी और रेजिन फाइबर्स से बनाई जाने वाली मूर्तियों के निर्माण पर रोक लगा दी गई है.
नई दिल्ली. Immerse Idols In Ganga Fine, गंगा नदी में प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने सख्त कदम उठाया है. अब गंगा सहित उसकी सहायक नदियों में मूर्ति विजर्सन नहीं किया जा सकेगा. केंद्र सरकार ने ऐसी किसी मूर्ति के निर्माण पर रोक लगा दी है जो मिट्टी और पानी में प्राकृतिक तरीके से नहीं घुलते हों. प्लास्टर ऑफ पेरिस इसी में शामिल है. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत ये कदम उठाया है जिसका मकसद गंगा नदी को प्रदूषण से बचाना है.
16 सितंबर को पर्यावरण सुरक्षा कानून के सेक्शन 5 के तहत ये निर्देश उन राज्यों को दिए गए हैं जहां गंगा या उसकी सहायक नदियां बहती हों. इसमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है. मिशन के निर्देश के मुताबिक अब ऐसी किसी भी पदार्थ की मूर्तियां नहीं बनाई जा सकेंगी जो पानी और मिट्टी में घुलनशील न हो. जो अब तक प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां बनाई जाती थी उनके निर्माम पर रोक लगा दी गई है. जिन पदार्थों से बनी हुई मूर्तियों के निर्माण पर रोक लगाई गई है उनमें प्लास्टर ऑफ पेरिस , थर्मोकोल , पकाई हुई मिट्टी और रेजिन फाइबर्स शामिल हैं. इसके अलावा विसर्जित की जानेवाली मूर्तियों को रंगने के लिए किसी भी नकली पेंट या रंग के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है.
नदियों में मूर्ति विजर्सन को लेकर को लेकर भी काफी सख्ती बरती गई है. सरकार ने गंगा यमुना और उनकी सहायक नदियों में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी है. सरकार इन नदियों के घाटों को पूरी तरह से घेर देने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि इन नदियों के आसपास अस्थाई तालाबों का निर्माण किया जाए जिनकी सतह पर सिंथेटिक कपड़े बिछाए जाएं. इन तालाबों के अलावा नदियों के घाटों पर अलग-अलग कू़ड़ेदान रखने का भी आदेश जारी किया गया है जिसका मकसद प्राकृतिक रूप से घुलनशील और अघुलनशील पदार्थों को इकठ्ठा करना है.