Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IMF India Economy Growth rate: आईएमएफ ने की मोदी सरकार के GST की सराहना, कहा विकास दर में चीन को पीछे छोड़ सकता है भारत

IMF India Economy Growth rate: आईएमएफ ने की मोदी सरकार के GST की सराहना, कहा विकास दर में चीन को पीछे छोड़ सकता है भारत

IMF India Economy Growth rate: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से जारी एक रिपोर्ट ने जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के फैसले को सही ठहराया है. साथ ही आईएमएफ ने ग्रोथ रेट की जानकारी देते हुए कहा है कि भारत विकास दर में चीन को भी पीछे छोड़ सकता है.

Advertisement
IMF GST
  • October 9, 2018 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जीएसटी लागू किए जाने के बाद के केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से जारी एक रिपोर्ट ने जीएसटी को लेकर मोदी सरकार के फैसले को सही ठहराया है. आईएमएफ ने साल 2018 के लिए भारत की विकास दर के 7.3 प्रतिशत तक होने का अनुमान लगाया है. साथ ही इस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए जीएसटी और बैंकरप्सी कोड की तारीफ भी की है.

इस संस्था द्वारा जारी इकॉनमिक आउटलुक रिपोर्ट और इसी साल अप्रैल में जारी वर्ल्‍ड इकोनोमिक रिपोर्ट के आंकड़ों के बीच कुछ फर्क है. अप्रैल की रिपोर्ट में वर्ष 2018 में 7.3 वहीं 2019 में विकास दर 7.5 रहने की बात कही गई है. यानी अगर आईएमएफ का ये दावा सही निकलता है तो भारत साल 2018 में 0.7 प्रतिशत रही चीन की अर्थव्यवस्था वृद्धी दर को साल 2019 में 1.2 प्रतिशत के फर्क से पीछे करते हुए दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा. 

आईएमएफ का कहना है कि वर्ल्ड ट्रेड वॉर के चलते चीन की विकास दर प्रभावित हो सकती है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की इस नई रिपोर्ट में चीन की विकास दर वर्ष 2018 के लिए 6.6 और 2019 में 6.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई गई है. 

आखिर क्यों वेनेजुएला में 10 लाख फीसदी तक बढ़ी महंगाई, समझें पूरा गणित

भारतीय रुपए पर भारी पड़ा अमेरिकी डॉलर तो राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी का ये वीडियो शेयर कर दिया

 

Tags

Advertisement