India Weather Update: ठंड की चपेट में पूरा उत्तर भारत, दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में IMD का ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली। उत्तरी भारत के कई राज्यों में ठंड का सितम लगातार जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाको में बर्फबारी शुरु होने से देश के मैदानी इलाकों के पारे में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

1.5 डिग्री न्यूनतम तापमान

भारत के उत्तरी राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ने से इन राज्यों में शीतलहर का और तेज असर देखने को मिलेगा। 7 जनवरी यानी शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिल स्टेशनों की तुलना में भी कम है।

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में घना कोहरा, ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी होने की चेतावनी दी गई है। अभी फिलहाल कुछ दिनों तक इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद बिल्कुल नहीं है। आईएमडी के अनुसार 9 और 10 जनवरी तक उत्तरी-पश्चिमी भारत में कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति लगातार बनी रहेगी। वहीं हरियाणा और पंजाब में भी अगले 48 घंटे तक घने कोहरे की स्थिती बनी रहेगी।

अगले 2-3 दिनों के हालात

भारतीय मौसम विभाग ने चेताया है कि यूपी, मध्य प्रदेश औऱ बिहार में अगले 72 घंटों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी। इन सभी इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे के कारण विजिलबिलिटी बहुत कम हो गई है।

Tags

Delhi weatherdelhi weather newsDelhi weather todayDelhi Weather Updateindia weatherindia weather liveindia weather newsIndia weather todayIndia Weather Update "North India Weathertoday weather newsweatherweather alertweather forecastweather in delhiweather in indiaWeather NewsWeather Reportweather report todayWeather TodayWeather updateweather update delhiWeather Update Todayweather update upweather updates
विज्ञापन