IMD का अलर्ट हुआ जारी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, पहाड़ी राज्यों में होगी बर्फबारी

नई दिल्ली। आज साल 2022 का आखिरी दिन है और पूरा देश जश्न में डूबा हुआ होगा। बता दें , आज के दिन भी सर्दी का सितम जारी रहने वाला है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक , बीते तीन दिन राजधानी दिल्ली में धूप खिलने के बाद भी आज एक बार फिर यहां लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा। वहीं, दूसरी तरफ तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज हुए है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में आज जमकर बर्फबारी होने के आसार नज़र आ रहे हैं। अगर पहाड़ी राज्यों की बात करें तो न्यू ईयर में पहुंचे लोग कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का मजा ले सकते हैं।

पहाड़ों में बर्फबारी

बता दें , पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्कि बारिश के साथ बर्फभारी की चेतावनी दी गई है। उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी में बारिश और ओले गिरने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।जानकारी के मुताबिक , यहां भी लोग नए साल का जश्न बर्फबारी के बीच आज मनाएं। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण ही मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ता नज़र आ रहा है। गौरतलब है कि , कश्मीर के सोनमर्ग और गुलमर्ग में 10 से 12 इंच ताजा बर्फबारी दर्ज हुई.

उत्तर भारत में भी ठंडी हवाएं

IMD कि जानकारी के मुताबिक , उत्तर भारत के कई राज्यों में 1 जनवरी से ठंडी हवाओं के चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें मौसम विभाग कि रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में तापमान गिर सकता है। वहीं दूसरी तरफ , पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब और बिहार में घना कोहरा होने के आसार बताए जा रहे है। अगर बात करे पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों की तो यहां पर हल्कि बारिश के साथ बर्फभारी की चेतावनी जारी की गई है।

Ramiz Raja: पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा का बड़ा बयान- ‘भारत से बर्दाश्त नहीं हुआ….’

IND vs SL: भारत में पहली बार खेलेगा ये खिलाड़ी, डर में है पूरी श्रीलंकाई टीम

Tags

Delhi NCR Weather UpdateDelhi weatherdelhi weather newsDelhi Weather Updateimd weather updateindia weatherIndia Weather Update "North India Weathersindh weather updateweatherweather alertweather forecastweather in delhiWeather NewsWeather Reportweather report todayWeather TodayWeather updateweather update delhiweather update in apWeather Update Todayweather update upweather updates
विज्ञापन