Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi-UP Weather Update: आज होगी बारिश, यहां गिरेंगे ओले…जानें अगले पांच दिनों का मौसम अपडेट

Delhi-UP Weather Update: आज होगी बारिश, यहां गिरेंगे ओले…जानें अगले पांच दिनों का मौसम अपडेट

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में बादल छाने लगे हैं जहां राजधानी समेत कई इलाकों में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी भी देखने को मिल रही है. ऐसे में बारिश होने से उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी से राहत के आसार हैं. शनिवार (22 अप्रैल) की शाम दिल्ली और इसके आस […]

Advertisement
  • April 23, 2023 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में बादल छाने लगे हैं जहां राजधानी समेत कई इलाकों में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी भी देखने को मिल रही है. ऐसे में बारिश होने से उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी से राहत के आसार हैं. शनिवार (22 अप्रैल) की शाम दिल्ली और इसके आस पास के कई इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद तापमान में गिरावट देखी गई. IMD के अपडेट के अनुसार रविवार को भी देश के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना आइए जानते हैं अगले पांच दिनों तक दिल्ली समेत उत्तर भारत में कैसे रहेगा मौसम का हाल.

इन इलाकों में बारिश की संभावना

बता दें, रविवार को दिल्ली में अधिकतम ​37 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है. नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, पानीपत, आदमपुर, हिसार, गोहाना, के आस-पास के इलाकों में बारिश हो सकती है साथ ही 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर के चुरू, नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनू जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे भी तेज हवाएं बहेंगी. साथ ही इन इलाकों में हल्की बारिश का भी अनुमान है. दूसरी ओर अगले पांच दिनों के अंदर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और केरल में भी बारिश होने का अनुमान है.

 

ओले गिरने के है आसार

मौसम विभाग की मानें तो बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, विशाखापत्तनम समेत अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही तमिलनाडु और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान जा सकता है. उधर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. उत्तराखंड राज्य की बात करें तो उत्तरकाशी, चमोली , विधि गढ़ के इलाकों में बहुत हलकी बारिश होगी. वहीं ओडिशा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है.

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम की बात करें तो यहां भी बारिश की वजह से भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिली है. बिहार में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग पटना केंद्र की मानें तो नालंदा और गया जिले के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश के रीवा, उज्जैन, जबलपुर मेंभी अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है.

 

Advertisement