September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IMD ने फिर जारी किया अलर्ट, तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश
IMD ने फिर जारी किया अलर्ट, तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

IMD ने फिर जारी किया अलर्ट, तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : September 27, 2022, 4:09 pm IST

नई दिल्ली. कई महीनों तक जोरदार बारिश के बाद अब मॉनसून धीरे-धीरे देश से विदा ले रहा है. जाते-जाते भी मॉनसून कई राज्यों में कहर बनकर बरस रहा है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और दक्षिण पश्चिम राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. हालांकि, बारिश के चलते दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका कई इलाकों पर असर देखने को मिलेगा और इसके चलते बारिश होगी.

इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए कुछ राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के चलते 27 से 30 सितंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में और 27 और 28 सितंबर, 2022 को तमिलनाडु, पुडुचेरी में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं.
वहीं, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 और ओडिशा में 28 व 29 सितंबर को मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 सितंबर और अंडमान व निकोबार में 29 व 30 सितंबर, 2022 को हल्की गरज के साथ माध्यम से तेज बारिश होने की संभावनाएं हैं.

वहीं, मौसम विभाग ने ओडिशा के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक एक अक्टूबर को ओड़िशा और भुवनेश्वर में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, रायगडा, कंधमाल, कालाहांडी, क्योंझर, मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

 

Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, PFI देश के दुश्मन और अलकायदा की परछाई है

Tags