मौसम : देश के कई इलाकों में होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट

नई दिल्ली, भारत के कई इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है. देश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. आज उत्तर भारत के कई इलाकों में भी बारिश देखी गई. मानसून लगभग पूरे भारत में छा चुका है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, बादल फटने, बिजली गिरने और बाढ़ जैस स्थिति भी देखी जा सकती है. देश में मानसून आगमन के मद्देनज़र मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की आशंका जताई है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई भागों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो भारत में इस समय दो तरह के चक्रवात सक्रिय हो चुके हैं. पहला दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के आसपास के इलाक़ों में सक्रिय चक्रवात है. वहीं दूसरे की बात करें तो यह चक्रवात देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय हैं. इन दोनों चक्रवातों को देखते हुए देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है. जहां अगले पांच दिन यानी 13 जुलाई तक अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में जारी किया गया है जहां अगले पांच दिन बादल तेज बरस सकते हैं.

बादल फटने से 16 की मौत

बता दें, जम्मू और कश्मीर में होने वाली अमरनाथ यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों के लिए शुक्रवार का दिन भयावह रहा. जहां अचानक बादल फटने से भारी बारिश हो जाने के बाद कई लोग इसकी चपेट में आए. इस हादसे का शिकार अब तक कुल 16 तीर्थयात्री मृत पाएं गए हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने रविवार को भी राज्य में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है.

उत्तर भारत में होगी बारिश

उत्तर भारत की बात करें तो आज यानी शनिवार को दिल्ली का मिजाज अच्छा नज़र आ रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले पांच दिनों तक दिल्ली में भी छिटपुट बारिश होगी. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में अगले पांच दिनों तक छिटपुट या उससे थोड़ी अच्छी बारिश होने के आसार हैं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

delhi heavy rainHeavy Rainheavy rain alertheavy rain in indiaheavy rain in madhya pradeshheavy rain in maharashtraheavy rain in mumbaiheavy rainfallheavy rainsheavy rains in mumbaiIndiaindia monsoonindia monsoon rainindia rainindian monsoonmonsoonmonsoon 2022monsoon in indiamonsoon indiamonsoon rainmonsoon rainsmonsoon seasonmumbai heavy rainmumbai heavy rainsmumbai monsoonmumbai rainrainrain in mp
विज्ञापन