Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फिर उत्तर-पश्चिम भारत में दस्तक देगी शीतलहर, 15 जनवरी तक जारी अलर्ट

फिर उत्तर-पश्चिम भारत में दस्तक देगी शीतलहर, 15 जनवरी तक जारी अलर्ट

नई दिल्ली : भारतीय मौसम वैज्ञानिकों ने एक बार फिर उत्तर और पश्चिम भारत में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. अनुमान जताया जा रहा है की दो दिन बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट देखी जाएगी. IMD का लेटेस्ट अपडेट बताता है कि 15-16 जनवरी के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर […]

Advertisement
  • January 12, 2023 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारतीय मौसम वैज्ञानिकों ने एक बार फिर उत्तर और पश्चिम भारत में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. अनुमान जताया जा रहा है की दो दिन बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट देखी जाएगी. IMD का लेटेस्ट अपडेट बताता है कि 15-16 जनवरी के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर अपने चरम पर होगा. ऐसे में यदि मौसम विभाग का ये अनुमान सही हुआ तो पिछले दो दिनों से भले ही मौसम थोड़ा सामान्य दिखाई दिया हो लेकिन आने वाले कुछ दिन उत्तर भारत समेत पश्चिम भारत के लिए कष्टकारी होने वाले हैं.

अगले दो दिनों में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि “वर्तमान में, आपने देखा होगा कि तापमान में वृद्धि हुई है. ऐसा उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखा जा रहा है.’ वह आगे बताते हैं कि इन पश्चिमी विक्षोभों के कल से पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में 48 घंटे बाद तापमान फिर से गिरना शुरू हो जाएगा। हालांकि उन्होंने बताया है कि भारत में सर्दियों की स्थिति में धीरे-धीरे कम होने के कारण तापमान के बहुत अधिक नीचे गिरने की उम्मीद नहीं है. तापमान इस दौरान तीन से पांच डिग्री तक गिर सकता है. लेकिन चौथे दिन यानी 15 जनवरी और 16 जनवरी से केवल शीतलहर की उम्मीद की जा रही है.

इन राज्यों में चलेगी ठंडी हवा

मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान जैसे उत्तर-पश्चिम भारत के क्षेत्रों में बहुत अधिक शीत लहर की स्थिति नहीं है. लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे और शीत लहर की स्थिति बरकरार है. पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ता है, ऐसे में कोहरा और शीत लहर की स्थिति फिर से उभरने की संभावना है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement