IMD का अलर्ट, दिल्ली-पंजाब समेत इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

नई दिल्ली : उत्तर भारत में एक बार फिर कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है. भले ही कुछ दिनों से उत्तर भारत के लोगों को तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन IMD के लेटेस्ट अलर्ट के अनुसार एक बार फिर उत्तर भारत में ठंड का कहर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो यहां भी कोहरे का सितम जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 दिनों तक भयंकर कोहरा और ठंड देखने को मिल सकती है.

उत्तर भारत के इन राज्यों में कोल्ड वेव

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए उत्तर भारत के कई राज्यों को आने वाली ठंड से पहले ही सतर्क कर दिया है. IMD की हालिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान में अगले 5 दिन कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान सभी राज्यों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी लो रहने की आशंका जताई गई है. इस दौरान वाहन चालकों को सड़क पर गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है.

दिल्ली का मौसम

आज सोमवार 02 जनवरी को दिल्ली में काफी ज्यादा ठिठुरन भरा मौसम रहा. इस बीच न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में अभी भी स्थिति खराब बनी हुई है.सुबह साढ़े आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 312 दर्ज की गई थी.

 

जानिये पूरे देश का हाल

पूरे भारत की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा. उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में मामूली गिरावट भी आएगी. वहीं पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति देखी गई.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Aaj Ka Mausamaaj kaisa mausam rahegacold wavedelhi NCR Newsfog updatehighway fog updateshow is temperature todayhow is weather todayIMD AlertIMD का अलर्टsnowfall in himachalweather alert todayweather report todayWeather updateWeather Update Todayआज का मौसम कैसा रहेगा 2022दिल्ली-पंजाब समेत इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंडमौसम अलर्ट
विज्ञापन