Inkhabar logo
Google News
IMD Alert : ठंड के बीच राजधानी में बूंदा-बांदी के आसार, जानिये बाकी राज्यों का हाल

IMD Alert : ठंड के बीच राजधानी में बूंदा-बांदी के आसार, जानिये बाकी राज्यों का हाल

नई दिल्ली : इस समय उत्तर भारत में हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्य पूरा कड़ाके की ठंड की चपेट में है. ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है.मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा पड़ सकता है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में 48 घंटे कोहरा देखे जाने की आशंका है.

इन राज्यों में पड़ेगी बर्फ

इसी कड़ी में मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि कड़ाके की ठंड के बाद राजधानी में बारिश भी हो सकती है. दिल्ली में आज यानी 09 जनवरी को अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस रहा। IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि 11 जनवरी की रात और 12 जनवरी की सुबह दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में भी आने वाले दो दिनों तक बारिश या बर्फबारी होने की आशंका है.

GRAP का तीसरा चरण लागू

दिल्ली में GRAP की तीसरी स्टेज जारी करते हुए कुछ वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. 10-12 जनवरी तक दिल्ली में BS-III पेट्रोल, BS-IV डीजल 4-पहिया वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है. गौरतलब है कि राजधानी में इस समय हवा प्रदूषण सीवियर कैटेगरी में चल रही है. ठंड के कारण यह स्थिति और भी अधिक खराब हो गई है. इसी कारण GRAP का तीसरा चरण लागू किया गया है. चरण III के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गैर-आवश्यक निर्माण और विध्वंस, स्टोन क्रशर और खनन गतिविधियों को भी बंद कर दिया जाएगा. हालांकि कब तक दिल्ली में ये प्रतिबंध लागू किए गए हैं ये कहना स्पष्ट नहीं है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

delhi rainsdelhi wintersfogfog alerthimachal pradesh snowfallhimachal pradesh trekkingimdIMD Alert : ठंड के बीच राजधानी में बूंदा-बांदी के आसारIMD Alert: Chances of drizzle in the capital amid coldIMD Rainfall Alertknow the condition of other statesmausammausam ka haalmausam ki khabarmausam vibhagrainfallsnowfallweatherweather news hindiजानिये बाकी राज्यों का हाल
विज्ञापन