Advertisement

आईआईटी रूड़की ने बढ़ाई GATE परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख, अब इस दिन खुलेगा लिंक

आईआईटी रूड़की ने बढ़ाई GATE परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख, अब इस दिन खुलेगा लिंक IIT Roorkee extended the registration date for GATE exam, now the link will open on this day

Advertisement
आईआईटी रूड़की ने बढ़ाई GATE परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख, अब इस दिन खुलेगा लिंक
  • August 24, 2024 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख बदल दी गई है. पहले जहां आवेदन आज से शुरू होने थे, शेड्यूल के मुताबिक अब फॉर्म 28 अगस्त से भरे जा सकेंगे. आईआईटी रूड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बदल दी है। पहले फॉर्म आज (24 अगस्त) से भरे जाने थे, लेकिन अब रजिस्ट्रेशन लिंक चार दिन बाद खुलेगा. इस वेबसाइट पर जाना होगा-gate2025.iitr.ac.in.

परीक्षा का आयोजन

आवेदन 28 अगस्त से स्टार्ट होंगे और लास्ट डेट 26 सितंबर 2024 है. 7 अक्टूबर, 2024 से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से लेट शुल्क लिया जाएगा. इस तारीख 1, 2, 15 और 16 फरवरी को एग्जाम होगी. GATE 2025 परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

जानें योग्यता

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में स्नातक या मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। इससे संबंधित कोई भी अपडेट या किसी भी तरह की जानकारी पाने के लिए समय-समय पर ऊपर बताई गई वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

2. इसके बाद होमपेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें

3. इसके बाद अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें

4. इसके बाद फोटो, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज और जाति प्रमाण पत्र (SC /ST /PWD ) या डिस्लेक्सिक प्रमाण पत्र अपलोड करें

5. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें

6. इसके बाद आवेदन पत्र की जांच करें

7. इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकल लें

आवेदन फीस

GATE 2025 एग्जाम के लिए कैंडिडेट को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PWD) श्रेणियों के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये है. अन्य कैंडिडेट के लिए शुल्क 1800 रुपये है. GATE 2025 आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा.

Also read…

निर्दोष हूं मैं, फंसा रहे हैं सब… कोलकता रेप-मर्डर केस का आरोपी जज के सामने फूट-फूटकर रोया

भारत ने लॉन्च किया अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट ‘RHUMI- 1, जानें क्यों है खास?

Advertisement