IIT Madras HSEE 2020: आईआईटी मद्रास एचएसईई 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास की तरफ से आईआईटी मद्रास एचएसईई 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरूआत 11 दिसंबर 2019 को की जाएगी. ह्यूमेनिटीज और सोशल साइंड एंट्रेंस एग्जाम 2020 में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार एचएसईई की आधिकारिक वेबसाइट hsee.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
चेन्नई. IIT Madras HSEE 2020: आईआईटी मद्रास एचएसईई 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास की तरफ से आईआईटी मद्रास एचएसईई 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरूआत 11 दिसंबर 2019 को की जाएगी. ह्यूमेनिटीज और सोशल साइंड एंट्रेंस एग्जाम 2020 में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार एचएसईई की आधिकारिक वेबसाइट hsee.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. एंट्रेंस एग्जाम के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
एचएसईई 2020 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 2 स्ट्रीम डेवलपमेंट स्टडीज और अंग्रेजी स्टडीज में एडमिशन दिया जाएगा. इस कोर्स के लिए 52 सीटें निर्धारित की गई हैं. HSEE 2020 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 18 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा. वहीं HSEE 2020 एग्जाम का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को किया जाएगा. इसके साथ ही एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 15 मई 2020 को जारी किया जाएगा. HSEE 2020 एंट्रेंस एग्जाम के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता, महत्वपूर्ण तारीख, चयन की प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
IIT Madras HSEE 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
बता दें कि आईआईटी मद्रास द्वारा संचालित इस प्रोग्राम के प्रत्येक स्ट्रीम में 26-26 सीटें आनी कुल 52 सीटें हैं. उम्मीदवारों को प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट आधार पर मिलेगा. HSEE 2020 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 2400 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में चुकाने होंगे. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 1200 रुपए चुकाने होंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=E-B53NmTCCI