IIT compus placement: IIT बॉम्बे के 85 छात्रों को मिला 1 करोड़ का पैकेज, 63 पर आए अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव

नई दिल्लीः प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के 85 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में एक करोड़ रुपये का पैकेज मिला है, जबकि 63 को अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले हैं। संस्थान ने बताया कि इस सीजन में कैंपस का दौरा करने वाले कुछ शीर्ष नियाेक्ताओं में एक्सेंचर, एयरबस, एअर इंडिया, एपल, आर्थर डी. लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, […]

Advertisement
IIT compus placement: IIT बॉम्बे के 85 छात्रों को मिला 1 करोड़ का पैकेज, 63 पर आए अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव

Tuba Khan

  • January 5, 2024 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के 85 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में एक करोड़ रुपये का पैकेज मिला है, जबकि 63 को अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले हैं। संस्थान ने बताया कि इस सीजन में कैंपस का दौरा करने वाले कुछ शीर्ष नियाेक्ताओं में एक्सेंचर, एयरबस, एअर इंडिया, एपल, आर्थर डी. लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, दा विंची, डीएचएल, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, जीई-आईटीसी, ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरन और गूगल शामिल हैं। इसके अलावा इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, आईटी/सॉफ्टवेयर, वित्त/बैंकिंग, प्रबंधन परामर्श, डाटा विज्ञान एवं एनालिटिक्स, अनुसंधान और विकास और डिजाइन के क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रस्ताव दिए गए हैं।

दूसरी कंपनियों में होंडा आरएंडडी, आईसीआईसीआई-लोम्बार्ड, आइडियाफोर्ज, आईएमसी ट्रेडिंग, इंटेल, जगुआर लैंड रोवर, जेपी मॉर्गन चेस, P&G, क्वालकॉम, रिलायंस ग्रुप, सैमसंग, शलम्बरगर, स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज, जेएसडब्ल्यू, कोटक सिक्योरिटीज, मार्श मैक्लेनन, महिंद्रा ग्रुप, माइक्रोन, माइक्रोसॉफ्ट, मॉर्गन स्टेनली, मर्सिडीज-बेंज, L&T, एनके सिक्योरिटीज, ओएलए, टाटा ग्रुप, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, टीएसएमसी, टीवीएस ग्रुप और वेल्स फारगो भी शामिल हैं।

63 छात्रों को मिले अंतरराष्ट्रीय ऑफर

संस्थान ने बताया कि छात्रों को जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर और हांगकांग की कंपनियों से 63 अंतरराष्ट्रीय ऑफर प्राप्त हुए हैं। आईआईटी बॉम्बे में प्लेसमेंट सीजन 2023-24 का पहला चरण पूरा हो गया। इसमें 388 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भाग लिया। सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां (पीएसयू) भी शामिल थीं।

1,188 छात्रों को नौकरी पक्की

आईआईटीबी ने जानकारी दी कि 20 दिसंबर 2023 तक 1,340 ऑफर दिए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप 1,188 छात्रों को नौकरी मिली। इसमें पीएसयू में नौकरी पाने वाले सात छात्रों के साथ-साथ इंटर्नशिप के माध्यम से 297 पीपीओ (Preferred Provider Organization) भी शामिल हैं, जिनमें से 258 छात्रों को इंटर्नशिप के बाद कंपनियों ने नौकरी दे दी।

 

Advertisement