नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्विद्यालय के कैंपस में बुधवार देर रात एक छात्रा के साथ बाइक सवार 3 लड़कों ने छेड़छाड़ की। मिली जानकारी के अनुसार, अपने दोस्त के साथ घूम रही आईआईटी- वीएचयू की एक छात्रा से तीन लड़कों ने बदसलूकी की और उसे कथित रूप से निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बना लिया। इस मामले में लंका पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
इस घटना को लेकर हजारों छात्रों ने गुरुवार को राजपूताना हॉस्टल के सामने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस घटना में बाहरी लोग शामिल थे। लिहाजा कैंपस में बाहरी लोगों के एंट्री पर रोक लगाई जाए। छात्रों ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया है। क्लास और लैब में अनुसंधान का काम भी बंद कर दिया गया है। पूरे कैंपस में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
पीड़िता ने बताया कि वो लड़के उसका मुंह दबा कर उसे एक कोने में ले गए। उसे जबरन किस किया और बदसलूकी किया। फिर उसे निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बना लिया और तस्वीरें भी खींचे। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि बाइक सवार लड़कों ने करीब 15 मिनट तक उसे बंधक बनाए रखा। इस दौरान लड़को ने जो मन आया किया। फिर वे उसका मोबाइल नंबर लेकर चले गए।
लंका पुलिस ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान यानी आईपीसी की धारा 354 (स्त्री लज्जा भंग करना), 506 (धमकी देना) और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ आरोपियों की पहचान की जा रही है।
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया, आईटीटी- बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी मामले में टीम गठित करने के साथ आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पूरे मामले में लंका थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। छात्रों की मांगों को लेकर आवेदन मिला है। इस मामले में आईआईटी प्रशासन से संपर्क में हैं।
वहीं, आईटीटी के रजिस्ट्रार राजन श्रीवास्तव ने नोटिस जारी कर संस्थान के सभी बैरिकेड्स को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया है। नोटिस में कहा गया है कि रात में कैंपस में मौजूद गॉर्ड बीएचयू के स्टिकर्स लगे या बीएचयू का आईकार्ड दिखाने पर ही गाड़ियों को प्रवेश दी जाएगी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…