नई दिल्ली.नई दिल्ली. कंपिटीटिव परीक्षाओं में कठिन सवालों से छात्र पहले ही दुखी रहते हैं लेकिन ये मुसीबत और भी बढ़ जाती है जब सवाल सिलेबस के बाहर से दे दिया जाए. ऐसा ही कुछ हुआ जब भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) की एक परीक्षा में छात्रों से पूछा गया कि डार्विन के सिद्धांत की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह द्वारा दी गई दलील में क्या गलत है? एक तरफ जहां परीक्षा में ऐसा सवाल देखकर छात्रों का सिर चकरा गया वहीं संस्थान के डीन संजीव गलांडे ने ऐसा सवाल पूछे जाने को लेकर तर्क दिया कि ऐसा करने के पीछे मकसद ये था छात्रों के तार्किक चिंतन की परख की जानी चाहिए.
गलांडे ने कहा, ‘भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पेशेवर तरीके से शिक्षण पर जोर देता है और प्रश्नपत्र सारांश आधारित नहीं होते. साथ ही छात्रों से चिंतन करने और तार्किक विश्लेषण करने की उम्मीद की जाती है और परीक्षा में पूछा गया सवाल सीधा था, जिसका उद्देश्य छात्रों के तार्किक चिंतन की परख करना था.’ बता दें कि पूर्व आईपीसी अधिकारी ने कहा था, इंसानों के विकास से जुड़ा डरविन का सिद्धांत वैज्ञानिक रूप से गलत है. स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में बदलाव करने की जरूरत है.’
बता दें कि सत्यपाल ने कहा था कि डार्विन की थ्योरी वैज्ञानिक तौर पर गलत है. स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में बदलाव करने की जरूरत है. पूर्वजों समेत किसी ने भी लिखित या कथित तौर पर बंदरों के इंसान बनते हुए देखे जाने की बात नहीं कही है.
गौरतलब है कि बीते 22 फरवरी को आईआईएसईआर के स्नातक के छात्रों से उनकी परीक्षा में सवाल पूछा गया था कि , ‘हाल में भारत के मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री ने दावा किया कि डारविन का जैवविकासवाद का सिद्धांत गलत है, क्योंकि हमारे पूर्वजों सहित किसी ने भी लिखित या मौखिक रूप से यह नहीं कहा है कि उन्होंने लंगूर को इंसान में बदलते देखा. इस दलील में क्या गलत है?’ छात्रों को उनसे ये सवाल पूछे जाने का कारण समझ नहीं आया.
होनहार छात्रों को भारत में ही रोकने के लिए पीएम रिसर्च फोलोशिप के तहत दी जाएगी 80 हजार की स्कॉलरशिप
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…
नई दिल्ली: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह हाल ही में एक हादसे…