नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में राजनीतिक दिग्गजों का कार्यक्रम ‘मंच’ चल रहा है. इस बीच सुहेलदेव समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर मंच कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. ओपी राजभर ने इनखबर से उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात करती रहती है, लेकिन असली PDA तो यहां एनडीए में है. संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, केशवदेव मौर्या, दारा सिंह चौहान सब तो एनडीए में ही हैं.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एनडीए की हार को लेकर भी अपनी बात रखी. इनखबर के संपादक विद्या शंकर तिवारी ने जब राजभर से पूछा कि क्या घोसी उपचुनाव में हार के बाद उनकी यूएसपी डाउन हुई है? इसपर राजभर कहते हैं कि उससे किसी की भी यूएसपी डाउन नहीं हुई. उस उपचुनाव में हार-जीत से न तो सरकार को गिरना और न ही बनना था. इसके साथ ही उन्होंने बसपा के चुनाव न लड़ने को एनडीए की हार के पीछे बड़ी वजह बताई.
इसके अलावा जब राजभर से योगी सरकार में मंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनका नया कुर्ता जल्द ही निकलेगा. सुभासपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मेरे मंत्री बनने की चिंता छोड़कर अपने विषय में सोचना चाहिए. इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मतभेद के सवाल पर राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ मेरी ट्यूनिंग खराब नहीं है. सीएम योगी के कहने पर ही उन्हें सुरक्षा मिली हुई है.
Inkhabar Exclusive: जो काम पहले कांग्रेस करती थी वही अब बीजेपी कर रही है… ‘मंच’ पर बोले अखिलेश यादव
हैवानियत का यह मामला चुर्खी थाना क्षेत्र का है.यहां पीएचसी बाबई में तैनात स्टाफ नर्स…
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामाल सामने आया है। छात्राओं…
जो ब्रासीलिया के अगुआस क्लारस में एक जिम में कसरत कर रहे थे. उसी क्षण…
पाकिस्तानी एक्सर्ट कमर चीमा ने कहा नरेंद्र मोदी 2034 तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।…
उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. आइए आगे…
सर्दियों का मौसम जहां ठंडक और आराम लेकर आता है, वहीं यह हमारे शरीर के…