पटना/ सिंगापुर. देश के प्रतिष्ठित जनसंचार संस्थान आईआईएमसी के एलुम्नाई एसोसिएशन का सालाना मिलन समारोह कनेक्शन्स पटना और सिंगापुर में आयोजित किया गया. दोनों शहरों में संस्थान के पूर्व छात्र-छात्राओं ने बडी संख्या में मीट में हिस्सा लिया और संस्थान के साथ जुड़ी यादों को ताजा करने के साथ-साथ मास मीडिया के मौजूदा हालात पर भी चर्चा की. दिल्ली स्थित आईआईएमसी मुख्यालय से इस साल 18 फरवरी को शुरू हुआ इस साल के कनेक्शन्स का ये सिलसिला रविवार को चंडीगढ़ में एलुम्नाई मीट के साथ संपन्न हो जाएगा.
पटना में बिहार चैप्टर के सालाना मीट कनेक्शन्स पटना में आईआईएमसी के महानिदेशक केजी सुरेश ने ऐलान किया कि बहुत जल्द संस्थान न्यू मीडिया का कोर्स शुरू करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में खबरों को पाठक ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं और इससे क्षेत्रीय भाषाओं की पत्रकारिता मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि आईआईएमसी ने पाठकों और दर्शकों की रुचि के मद्देनजर मराठी और मलयालम जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में कोर्स शुरू कर दिया है.
उत्कर्ष कुमार सिंह को एग्रीकल्चर रिपोर्टिंग का इफको ईमका अवार्ड
केजी सुरेश ने एलुम्नाई को संस्थान के विकास, नए पाठ्यक्रम और कैंपस से अवगत कराते हुए बताया कि इस बात के प्रयास हो रहे हैं कि संस्थान पीजी कोर्स शुरू करे और संस्थान के पुराने छात्र एक साल की अतिरिक्त पढ़ाई करके पीजी की डिग्री पा सकें. केजी सुरेश पटना में आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन के सालाना मिलन समारोह कनेक्शन्स पटना को संबोधित कर रहे थे. समारोह में डीजी केजी सुरेश ने एबीपी न्यूज के रिपोर्टर उत्कर्ष कुमार सिंह को कृषि रिपोर्टिंग कैटेगरी का इफको ईमका अवार्ड 2017 प्रदान किया. अवार्ड के तहत विजेता को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, सैमसंग टेबलेट और 51 हजार रुपए का चेक दिया गया.
बिहार सरकार के वित्त विभाग की प्रधान सचिव और आईआईएमसी की पूर्व रजिस्ट्रार सुजाता चतुर्वेदी ने संस्थान से जुड़ी यादों को ताजा किया और भरोसा दिलाया कि एलुम्नाई के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं. पीआईबी, पटना के एडीजी मयंक अग्रवाल ने आईआईएमसी के एडीजी के बतौर कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि पटना में उन्हें ऐसा लग रहा है कि बिछड़ा हुआ आईआईएमसी परिवार फिर से मिल गया है. एलुम्नाई मीट की अध्यक्षता ईमका के बिहार चैप्टर अध्यक्ष भोलानाथ ने की और संचालन महासचिव साकिब खान ने किया.
मीट को कनेक्शन्स के मुख्य आयोजनकर्ता नितिन प्रधान, वरिष्ठ एलुम्नाई प्रमोद मुकेश, राजीव रंजन चौबे, केके लाल, कल्याण रंजन, ईमका राजस्थान चैप्टर की अध्यक्ष अमृता मौर्या, ईमका के संस्थापक सदस्य गौरव दीक्षित, रीतेश वर्मा ने भी संबोधित किया. समारोह में वरिष्ठ पत्रकार शमी अहमद, प्रेम रंजन, रजनीश कुमार, निखिल आनंद, अजय नंदन, सत्यव्रत मिश्रा, अभिमन्यु साहा, नीरज प्रियदर्शी, भूषण कुमार, अभिषेक कुमार, बीडीओ राहुल चंद्रा, अमरजीत कुमार समेत दर्जनों एलुम्नाई शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन सुविज्ञ दुबे ने किया.
आराधना झा सिंगापुर चैप्टर की नई कोषाध्यक्ष
सिंगापुर चैप्टर ने इस साल अपना पहला सालाना मिलन समारोह एस्टोरिया पार्क क्लब हाउस में आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता चैप्टर के महासचिव सौरव चतुर्वेदी ने की. सिंगापुर चैप्टर मीट में रयाना पांडे की जगह पर आराधना झा को चैप्टर का नया कोषाध्यक्ष चुना गया. मीट में भारत से ईमका के केंद्रीय प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व उपाध्यक्ष प्रसाद सान्याल, केंद्रीय समिति सदस्य राशि बिसारिया ने हिस्सा लिया. मीट में इनके अलावा सीनियर एलुम्नाई गौरव रघुवंशी, समीर मोहिन्द्रू, श्वेता अग्रवाल, कावेरी घोष, स्मिता सिंह भी मौजूद थीं.
लखनऊ, बेंगलुरू और गुवाहाटी में IIMC एलुम्नाई कनेक्शन्स में जुटे संस्थान के पूर्व छात्र-छात्रा
हैदराबाद, जयपुर और अहमदाबाद में IIMCAA कनेक्शन्स मीट का आयोजन, गौरा नैथानी को इफको ईमका अवार्ड
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…