Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हैदराबाद, जयपुर और अहमदाबाद में IIMCAA कनेक्शन्स मीट का आयोजन, गौरा नैथानी को इफको ईमका अवार्ड

हैदराबाद, जयपुर और अहमदाबाद में IIMCAA कनेक्शन्स मीट का आयोजन, गौरा नैथानी को इफको ईमका अवार्ड

आईआईएमसी एलुम्नाई मीट कनेक्शन्स बीते 18 फरवरी को दिल्ली के आईआईएमसी मुख्यालय से शुरू हुआ है. ये आयोजन इस साल देश के 14 शहरों के साथ ताशकंद और सिंगापुर में भी आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
IIMC Alumni Meet Connections in Jaipur
  • March 21, 2018 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबाद/ जयपुर/ अहमदाबाद. IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के सालाना देशव्यापी मिलन समारोह कनेक्शन्स के तहत हैदराबाद, जयपुर और अहमदाबाद में एलुम्नाई मीट किया गया. 18 फरवरी को दिल्ली के आईआईएमसी मुख्यालय से शुरू हुआ आईआईएमसी एलुम्नाई मीट कनेक्शन्स इस साल देश के 14 शहरों के साथ-साथ सिंगापुर और ताशकंद में भी आयोजित होगा. अब तक 6 शहरों में एलुम्नाई मीट का आयोजन हो चुका है. आगे 1 अप्रैल को लखनऊ, बेंगलुरू और गौहाटी में कनेक्शन्स का आयोजन होगा.

हैदराबाद कनेक्शन्स मीट में गौरा नैथानी को इफको IIMCAA अवार्ड

हैदराबाद में ईमका के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना चैप्टर के मीट में गौरा नैथानी को डिजिटल ऑरिजिनल स्टोरीटेलिंग का इफको ईमका अवार्ड दिया गया. इस साल 23 कैटेगरी में इफको ईमका अवार्ड के विजेताओं को पुरस्कार दिया जा रहा है. गौरा नैथानी देश भर के 23 लोगों में अपने इलाके से इकलौती विजेता हैं.

IFFCO IIMCAA Award Gaura Naithani

गौरा नैथानी को अवार्ड देते ईमका पदाधिकारी

हैदराबाद मीट की अध्यक्षता चैप्टर के अध्यक्ष व्योमकेश बिस्वाल ने की जबकि मंच संचालन महासचिव शांतिस्वरूप सामंतरे ने किया. ड्रीम वैली रिजॉर्ट में आयोजित एलुम्नाई मीट में वरिष्ठ पत्रकार प्रसाद निचेनमेटला, कॉरपोरेट ट्रेनर चेतन मलिक, पब्लिक अफेयर्स एक्सपर्ट राजेश परिदा समेत आईआईएमसी दिल्ली और ढेंकनाल कैंपस के कई एलुम्नाई शामिल हुए.

IIMC Alumni Meet in Hyderabad

हैदराबाद मीट में आईआईएमसी के एलुम्नाई

रंगारंग कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ जयपुर में IIMC कनेक्शन्स

जयपुर के हिल्टन होटल में राजस्थान चैप्टर के सालाना मिलन समारोह कनेक्शन्स जयपुर की अध्यक्षता चैप्टर अध्यक्ष अमृता मौर्या ने की. एलुम्नाई मीट में चैप्टर के संरक्षक अनुराग वाजपेयी, शालिनी जोशी, उपाध्यक्ष नलिन कुमार, महासचिव सचिन सैनी, सचिव माधव शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंघल, विवेक जडोन, गुंजन जैन, रविकांत शर्मा, अंकित ढाका, किरन किंडो, मोहर सिंह मीणा समेत दर्जनों आईआईएमसी एलुम्नाई ने हिस्सा लिया. राजस्थान चैप्टर मीट में आए एलुम्नाई का पारंपरिक राजस्थानी तरीके से स्वागत किया गया. मीट की शुरुआत राजस्थानी लोक गीत-संगीत के बैंड अग्नि कुला के कलाकारों की पेशकश से हुई जिन्होंने लोगों का मन मोह लिया.

IIMC Alumni Meet Connections in Jaipur

जयपुर में आईआईएमसी एलुम्नाई मीट को संबोधित करते राजस्थान चैप्टर के संरक्षक अनुराग बाजपेई. मंच पर संरक्षक शालिनी जोशी, अध्यक्ष अमृता मौर्या, उपाध्यक्ष नलिन कुमार, महासचिव सचिन सैनी और सचिव माधव शर्मा

अहमदाबाद एलुम्नाई मीट में जुटे गुजरात के IIMC एलुम्नाई

साबरमती रिवरफ्रंट किनारे सिल्वर क्लाऊड होटल में आयोजित गुजरात चैप्टर के मिलन समारोह कनेक्शन्स अहमदाबाद में राज्य के अलग-अलग हिस्से से आईआईएमसी के एलुम्नाई पहुंचे. चैप्टर के अध्यक्ष प्रदीप मल्लिक ने मीट की अध्यक्षता की और मंच संचालन योग गुरु धीरज वशिष्ठ ने किया.

IIMC Alumni Meet Connections in Ahmedabad

अहमदाबाद में गुजरात चैप्टर के आईआईएमसी एलुम्नाई मीट में ईमका महासचिव मिहिर रंजन, चैप्टर अध्यक्ष प्रदीप मल्लिक, महासचिव अरविंद कुमार और अन्य.

अहमदाबाद मीट को ईमका महासचिव मिहिर रंजन के अलावा उड़ीसा चैप्टर के ट्रेजरर किशन बराई, गुजरात चैप्टर के महासचिव अरविंद कुमार, चैप्टर के ट्रेजरर पीयूष मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत कुमार साहू, प्रांजल वशिष्ठ, राहुल कुमार, सुसिम मोहंती और शिवेंद्र मधुसूदन ने भी संबोधित किया.

IIMC Alumni Meet Connections in Jaipur

अहमदाबाद में आईआईएमसी एलुम्नाई मीट कनेक्शन्स

महाराष्ट्र के IIMC एलुम्नाई मीट कनेक्शन्स मुंबई में विपिन ध्यानी को विज्ञापन का इफको ईमका अवार्ड

IFFCO कनेक्शन्स 2017 कोलकाता के साथ IIMCAA का सालाना मीट संपन्न

Tags

Advertisement