मुंबई/ जम्मू. आईआईएमसी एल्युमिनाई एसोसिएशन (ईमका) के महाराष्ट्र चैप्टर ने मुंबई में और पंजाब- हरियाणा- हिमाचल प्रदेश- जम्मू कश्मीर चैप्टर ने जम्मू में सालाना एल्युमिनाई मीट कनेक्शन्स का आयोजन किया. 9 फरवरी को दिल्ली से शुरू कनेक्शन्स मीट का अब तक ढेंकनाल, भुवनेश्वर, लखनऊ और अमरावती में आयोजन हो चुका है और मार्च-अप्रैल में देश-विदेश के करीब दो दर्जन शहरों में ये मीट आयोजित होगा.
मुंबई मीट की अध्यक्षता महाराष्ट्र चैप्टर की अध्यक्ष गायत्री श्रीवास्तव ने की जिसे पीआईबी के डीजी मनीष देसाई, सौरभ सिन्हा, मुबीन खान, ब्रज किशोर, सूर्यकांत मिश्रा, सतीश कुमार, रत्नेश कुमार, वंदना, अभिरुचि, बिसेश्वर, हर्षेंद्र सिंह वर्धन, रीतेश वर्मा और अनिमेष बिस्वास समेत कई सदस्यों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में दिवंगत छात्र अमन बरार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. स्तुति अग्रवाल ने इस मौके पर डिप्रेशन को हैंडल करने के तरीके पर अपना अनुभव साझा किया.
इस मौके पर प्रज्ञा बर्थवाल ध्यानी और स्वाति बख्शी को इफको ईमका अवार्ड 2020 से पुरस्कृत किया गया. इन्हें ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ 21,000 रूपए का चेक भेंट किया गया. मंच संचालन महासचिव नीरज वाजपेयी और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष धनंजय रॉय ने किया.
फोटो- एल्मुनाई मीट मुंबई
वहीं जम्मू में आईआईएमसी के उत्तर भारत कैंपस में आयोजित कनेक्शन्स मीट में करेंट बैच की छात्रा विजेता शर्मा को 25000 रुपए की ईमका स्कॉलरशिप प्रदान की गई. मीट की अध्यक्षता संस्थान के रीजनल डायरेक्टर मनोहर खजुरिया ने की और जरूरतमंद मेधावी छात्रों की मदद के लिए स्कॉलरशिप शुरू करने के लिए ईमका की तारीफ की. उन्होंने एलुम्नाई के प्रोफेशनल काम को पुरस्कृत करने के लिए चार साल से चल रहे ईमका अवार्ड की भी तारीफ की.
फोटो- एल्मुनाई मीट जम्मू
जम्मू मीट को संबोधित करते हुए ईमका केंद्रीय समिति सदस्य मुदित शर्मा ने बताया कि 2019 में 11 छात्र-छात्राओं को 25-25 हजार रुपए की ईमका स्कॉलरशिप दी गई थी जो संख्या इस साल बढ़ाकर 27 कर दी गई है. उन्होंने बताया कि ईमका अवार्ड के तहत 33 कैटेगरी में 21 हजार से 51 हजार रुपए तक का नकद ईनाम, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी दिया जाता है. मीट को डा. अनुभव माथुर, संजीत खजुरिया समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर इस बारे में…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…