Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IIFA 2018 Bangkok Film Awards: आईफा 2018 ग्रीन कारपेट पर बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर और कार्तिक आर्यन ने इस अंदाज में मारी एंट्री

IIFA 2018 Bangkok Film Awards: आईफा 2018 ग्रीन कारपेट पर बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर और कार्तिक आर्यन ने इस अंदाज में मारी एंट्री

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा 2018 का आज तीसरा और आखिरी दिन है. कुछ ही देर में आईफा अवॉर्ड्स 2018 की घोषणा की जाएगी. लेकिन इससे पहले बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर और कार्तिक आर्यन ने बड़े शानदार अंदाज में ग्रीन कारपेट पर एंट्री मारी.

Advertisement
Ranbir kapoor, arjun kapoor and kartik aryan green carpet entry in iifa 2018
  • June 24, 2018 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बैंकॉक. IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा 2018 का आज तीसरा दिन है. आज ही थोड़ी देर में आईफा अवॉर्ड्स 2018 की घोषणा की जाएगी. आईफा 2018 के ग्रीन कारपेट पर बॉलीवुड सितारों का जलवा दिखने शुरू हो चुका है. इसी बीच बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर और कार्तिक आर्यन ने शानदार अंदाज में आईफा 2018 के ग्रीन कारपेट पर एंट्री मारी है. इनसे पहले उर्वशी रौतेला, कृति सेनन और नुसरत ग्रीन कारपेट पर पहुंचीं. कृति सेनन और नुसरत के अपने ग्लैमर्स अंदाज ने इस शाम को और रोशन कर दिया.

रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर और कार्तिक आर्यन तीनों फिल्मी सितारों ने धमाकेदार अंदाज में ग्रीन कारपेट पर एंट्री की. इस दौरान तीनों ने अपने फैंस की डिमांड पर उनके फोन लेकर खुद ही सेल्फी खीचकर उन्हें दी. इस दौरान रणबीर कपूर ने गहरे नीले रंग का कोर्ट पेंट, अर्जुन कपूर मे काले रंग का कोट पेंट और कार्तिक आर्यन ने भी काले रंग का कोट पेंट पहना हुआ था.

इससे पहले अभिनेत्री नुसरत, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर भी शानदार ड्रेसों में ग्रीन कारपेट पर पहुंची थीं. कृति सेनन ने ग्रे गाउन, नुसरत ने लाइट पिंक गाउन और श्रद्धा कपूर ने पिंक और मैरून गाउन पहना था. तीनों अभिनेत्रियां अपने ग्लैमरस लुक में कहर ढा रही हैं. थोड़ी देर में ये अभिनेत्रियां स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाएंगी. आपको बता दें कि बॉलीवुड के तमाम सितारे आईफा 2018 में शिरकत करने पहुंचे हैं. रणबीर कपूर, वरुण धवन, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर से लेकर कार्तिक आर्यन, मौनी रॉय, आयुष्मान खुराना करण जौहर, नुसरत भरुचा, यूलिया वंतूर इन सभी सितारों में शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/BkaZVg-HpkQ/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkaUkujHWAp/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkaKVK0nPiU/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkaYZp8HbmZ/?hl=en&taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkaOpcdB2H_/?tagged=iifa2018

https://www.instagram.com/p/BkaOXaLHvTn/?tagged=iifa2018

https://www.instagram.com/p/BkaEPF2FEb-/?tagged=iifa2018

https://www.instagram.com/p/BkaRkgEhSTK/?tagged=iifa2018

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा 2018 में ग्रीन कारपेट पर ग्लैमरस लुक में दिखीं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, कृति सेनन और नुसरत भरूचा

IIFA 2018 Bangkok Film Awards: बैंकॉक आईफा 2018 में ब्लैक सूट में छा गए कार्तिक आर्यन, सेल्फी लेने के लिए फैंस में दिखा पागलपन

Tags

Advertisement