Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IGNOU OPENMAT BEd admit card 2019: इग्नू ओपन मेट बीएड और एमबीए एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड कल होगा जारी www.ntaignou.nic.in

IGNOU OPENMAT BEd admit card 2019: इग्नू ओपन मेट बीएड और एमबीए एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड कल होगा जारी www.ntaignou.nic.in

IGNOU OPENMAT BEd admit card 2019: इग्नू ओपन मेट 2019 बीएड और एमबीए एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड 10 जुलाई को ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaignou.nic.in जारी किया जाएगा. इग्नू ओपन मेट एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड स्टूडेंट इन स्टेप्स के साथ डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
IGNOU OPENMAT XLVI BEd Admit Card 2019
  • July 9, 2019 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU OPENMAT BEd admit card 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इग्नू ओपन मेट 2019 एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर कल यानी कि 10 जुलाई को जारी करेगा. इग्नू ओपनमेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaignou.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इग्नू ओपन मेट बीएड और एमबीए एंट्रेंस एग्जाम इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित किया जाएगा. इग्नू ओपन मेट एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.

इग्नू ओपन मेट 2019 बीएड और एमबीए एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा 27 जुलाई को दो शिफ्टों में आोयजित की जाएगी. इग्नू ओपन मेट बीएड एंट्रेंस एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि एमबीए की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 जबे तक आयोजित की जाएगी. इग्नू एग्जाम शिफ्ट से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. इग्नू ओपन मेट 2019 एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अगर किसी भी अभ्यर्थी को दिक्कत हो रही है तो nta.ignou@gmail.com पर अपना मैसेज भेजें. इसके अलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आ रही दिक्कत के लिए स्टूडेंट्स इस नंबर पर कॉल (0120-6895200) करके सहायता ले सकते हैं. इग्नू द्वारा स्टूडेंट्स की हर प्रकार की मदद की जाएगी. 

इग्नू ओपन मेट एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड : NTA IGNOU OPENMAT, BEd admit card 2019 How to download

  • इग्नू ओपन मेट 2019 एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें. 
  • इग्नू ओपन मेट एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड आपके सामने होगा. 
  • इग्नू ओपन मेट एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

Government Jobs July 2019: जुलाई में विभिन्न सरकारी विभागों में निकली भर्तियों के लिए ऐसे करें आवेदन

SSC CPO Exam 2019: एसएससी सीपीओ 2019 भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीख घोषित, www.ssc.nic.in पर जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

Tags

Advertisement