IGNOU July 2020 Re Registration: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने इग्नू जुलाई 2020 शैक्षणिक सत्र के लिए री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. री रजिस्ट्रेशन के लिए यूनिवर्सिटी ने समर्थ पोर्टल लॉन्च किया है. उम्मीदवार समर्थ पोर्टल पर जाकर री रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. IGNOU July 2020 Re Registration के संबंध में अधिक डानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में री रजिस्ट्रेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है. onlinerr.ignou.ac.in
IGNOU July 2020 Re Registration: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) का नया शेक्षणिक सत्र जुलाई 2020 से शुरू होगा. इसके लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. नये शैक्षणिक सत्र में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार जुलाई 2020 के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. IGNOU July 2020 Re Registration के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
बता दें कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने इग्नू 2020 री रजिस्ट्रेशन के लिए नये पोर्टल की व्यवस्था की गई है. इस नये पोर्टल का नाम समर्थ है. जिन उम्मीदवारों को इग्नू के जुलाई 2020 शैक्षणिक सत्र के लिए री रजिस्ट्रेशन करना है वे इग्नू की वेबसाइट के जरिए समर्थ पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं. इग्नू ने जुलाई 2020 री रजिस्ट्रेशन के संबंध में कहा कि यूनिवर्सिटी ने री रजिस्ट्रेशन के पुराने लिंक को नये पोर्टल के साथ अटैच कर दिया है. इससे उम्मीदवार एक ही लिंक से दोनों को एक्सेस कर सकेंगे. री रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 जून 2020 है.
इग्नू यह समर्थ पोर्टल उम्मीदवारों को सिर्फ री रजिस्ट्रेशन में ही मदद नहीं करेगा, बल्कि इससे उम्मीदवार कई दूसरे फायदे भी उठा सकेंगे. ये पोर्टल उम्मीदवारों के लिए इग्नू से संबंधित कई मामलों में सिंगल विंडो सिस्टम की तरह काम करेगा. यानी यहां इग्नू की कई सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिसका स्टूडेंट्स आगे भी फायदा उठा सकते हैं. अगर स्टूडेंट अपने एड्रेस की जानकारी बदलना चाहें, स्टडी सेंटर बदलना चाहें, कोर्सेज, रीजनल सेंटर, एग्जाम फॉर्म जमा करने जैसे कई अन्य मामलों में छात्रों को इस समर्थ पोर्टल के जरिए मदद प्राप्त हो जाएगी.
समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऐसे करें री रजिस्ट्रेशन
समर्थ एक नया पोर्टल है. ऐसे में आपको इस पोर्टल पर जाकर नया यूजर अकाउंट बनाना होगा. अगर पुराने पोर्टल पर आपका पहले से ही अकाउंट है तो भी आपके लिए समर्थ पोर्टल पर नया अकाउंट बनाना आवश्यक होगा. इस अकाउंट की डीटेल याद रखें. क्योंकि आगे चलकर आपको इसकी जरूरत पड़ेगी. एक बार अकाउंट बनने के बाद लॉगिन करेंगे. आपको जुलाई 2020 के लिए री रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने का विकल्प दिखेगा.