Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IGNOU December 2018 Results: 15 फरवरी को इग्नू जारी करेगा टीईई 2018 का रिजल्ट, रहें एलर्ट @ignou.ac.in

IGNOU December 2018 Results: 15 फरवरी को इग्नू जारी करेगा टीईई 2018 का रिजल्ट, रहें एलर्ट @ignou.ac.in

IGNOU December 2018 Results: 15 फरवरी 2019 को इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) टर्म इंड एग्जाम (TEE) 2018 का रिजल्ट घोषित कर सकता है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
IGNOU December 2018 Results
  • February 10, 2019 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU December 2018 Results: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी  (IGNOU) टर्म इंड एग्जाम (TEE) 2018 एग्जाम का रिजल्ट फरवरी के तीसरे सप्ताह में जारी कर सकता है. 2018 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. विभाग द्वारा यह लिंक उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए एक्टिव करेगा जो इग्नू 2018 एग्जाम में शामिल हुए थें. रिजल्ट सें संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट की रिपोर्ट्स की मानें तो विभाग द्वारा 15 फरवरी द्वारा 2018 एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. इग्नू द्वारा ये एग्जाम 2018 में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित किया गया था.

Steps to check IGNOU December exam results 2018 (कैसे करें इग्नू 2018 एग्जाम डाउनलोड)

  1. इग्नू 2018 एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जानें के बाद download result लिंक पर क्लिक करें.
  3. download result लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें.
  4. अपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
  5. रिजल्ट डाउन लोड कर एक प्रति अपने पास रख लें क्योंकि इसकी जरूरत आपको भविष्य में पड़ सकेगी. 

इग्नू द्वारा ये परीक्षाएं देश भर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में देश भर से लगभग 20 हजार छात्र शामिल हुए थें. इग्नू देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है. इग्नू द्वारा वर्तमान में 156 से ज्यादा कोर्स संचालित किए जाते हैं. इग्नू में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी घर बैठे अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. प्राइवेट यूनिवर्सिटियों की अपेक्षा इग्नू में पढ़ने वाले अभ्यर्थियों को कम फीस देना पड़ता है.

CGBSE 2019 board Exam date sheet: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 टाइम टेबल जारी @cgbse.nic.in

BPSC Common Combined Competitive Exam Results 2018: बिहार बीपीएससी फाइनल रिजल्ट रिलीज, चेक @bpsc.bih.nic.in

Tags

Advertisement