Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IGNOU Dec 2018 Result: इग्नू दिसंबर 2018 सेमेस्टर रिजल्ट फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है जारी @ignou.ac.in

IGNOU Dec 2018 Result: इग्नू दिसंबर 2018 सेमेस्टर रिजल्ट फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है जारी @ignou.ac.in

IGNOU Dec 2018 Result: इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी जल्द ही विभिन्न कोर्सों के सेमेंस्टर रिजल्ट घोषित कर सकता है. इग्नू 228 डिग्री और डिप्लोमा कोर्स संचालित करता है जिसमें लाखों की संख्या में छात्र एडमिशन लेते हैं.

Advertisement
  • January 30, 2019 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU Dec 2018 Result: इंदिरा गांधी नेशनल ओपोन यूनिवर्सिटी (IGNOU) फरवरी के सप्ताह में सेमेंस्टर एग्जाम की घोषित कर सकता है. इग्नू दिसंबर 2018 परीक्षा में जो छात्र उपस्थित हुए थे वो इंदिरा गांधी नेशनल ओपोन यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर आपना रिजल्ट देख सकेंगे. इंदिरा गांधी नेशनल ओपोन यूनिवर्सिटी ने यह परीक्षा 1 दिसंबर 31 दिसबंर 2018 में आयोजित की थी. इग्नू दिसंबर 2018 सेमेस्टर रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को 9 डीजीट का रोल नंबर जरूरी होगा. यूनिवर्सिटी की माने तो छात्रों को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में पास होना जरूरी है. यूनिवर्सिटी नकल करने में संलिप्त छात्रों का रिजल्ट नहीं जारी करेगा.

IGNOU Result for December 2018 Term End Exam (ऐसे करें इग्नू दिसंबर 2018 सेमेस्टर रिजल्ट चेक )

इग्नू दिसंबर 2018 परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी इंदिरा गांधी नेशनल ओपोन यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ये स्टेप फॉलो करके इग्नू दिसंबर 2018 सेमेस्टर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

  1. यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. वेबसाइट पर इग्नू दिसंबर 2018 सेमेस्टर रिजल्ट (IGNOU Dec 2018 Result) का लिंक दिखेगा.
  3. IGNOU Dec 2018 Result लिंक पर क्लिक करते ही कोर्स से संबंधित लिंक ओपोन होगा.
  4. अपने कोर्स संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  5. अपना इनरोलमेंट नंबर दर्ज करें.
  6. इनरोलमेंट नंबर दर्ज करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा.

IGNOU Dec 2018 Result रिजल्ट की एक प्रति अपने पास डाउनलोड करके रख ले. क्योंकि इसकी जरूरत आपको भविष्य में पड़ सकती है.

इग्नू रिजल्ट घोषित होने के बाद यूनिवर्सिटी ग्रेड भी जारी करेगा. यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यार्थी अपना ग्रेड चेक कर सकते हैं. इग्नू रिजल्ट के कुछ दिन यूनिवर्सिटी फेल होने वालें छात्रों के लिए इंप्रुवमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा. जो छात्र जिस विषय में फेल हैं वो उस विषय के लिए इंप्रुवमेंट फार्म भर सकते हैं.

इंप्रुवमेंट परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के न्यूनतम मार्क 55 फीसदी होना चाहिए. इंप्रुवमेंट के अलावा इग्नू रिवोलुशन के लिए भी फार्म जारी करेगा. जिन छात्रों को लगता है कि उन्हें नंबर कम मिला है वो इस फार्म को भर सकते हैं. रिवोलुशन फार्म सिर्फ थ्योरी के लिए होगा.

 UPSEE UPTU Online Application Form 2019: यूपीटीयू का ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे भरे फार्म @upsee.nic.in.

Tags

Advertisement