IGNOU 2019 Registration Begins: इग्नू 2019 जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए पंजीकरण शुरू, ये है आवेदन प्रक्रिया

IGNOU 2019 Registration Begins: इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू ने 2019 जुलाई सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इग्नू में एडमिशन लेने के लिए पहले पंजीकरण करना होगा. ये पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट www.onlineadmission.ignou.ac.in/admission पर शुरू हो गए हैं. जानें क्या है पंजीकरण करवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया.

Advertisement
IGNOU 2019 Registration Begins: इग्नू 2019 जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए पंजीकरण शुरू, ये है आवेदन प्रक्रिया

Aanchal Pandey

  • May 17, 2019 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू ने जुलाई 2019 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इग्नू द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन मोड में अपना पंजीकरण करा सकते हैं. स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए इग्नू 2019 के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई है जबकि प्रमाणपत्र कार्यक्रमों के लिए 15 जुलाई है.

जुलाई 2019 सत्र की टर्म एंड परीक्षा जून 2020 में आयोजित की जाएगी. पंजीकरण शुरू करने से पहले, उम्मीदवारों को इग्नू 2019 पंजीकरण फॉर्म में लागू होने वाले कार्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड की जांच करने की आवश्यकता है. जानें इग्नू 2019 पंजीकरण शुल्क, दस्तावेज और तिथियां क्या हैं. पहले छात्रों को एडमिशन के लिए पंजीकरण करवाना होगा.

जानें इग्नू 2019 के लिए पंजीकरण कैसे करें

इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.onlineadmission.ignou.ac.in पर जाएं.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण पूरा करने के लिए आवश्यक संपर्क और व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें.
ईमेल आईडी और एसएमएस में प्राप्त क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और आवश्यक शैक्षणिक विवरण भरें.
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र, शैक्षिक दस्तावेजों और आयु प्रमाण पत्र की एक प्रति सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड और नेट बैंकिंग का उपयोग करके करें.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय है जो लगभग 150 कार्यक्रम (यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट) संचालित करता है. विश्वविद्यालय में दो शैक्षणिक सत्र होते हैं, जनवरी और जुलाई सत्र. बीएससी आतिथ्य और होटल प्रशासन, एमबीए, बीएड और एमएड जैसे कुछ कार्यक्रमों को छोड़कर विश्वविद्यालय अपने बाकि कार्यक्रम में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करता है.

Railway Recruitment Board 2019: आरआरबी एनटीपीसी 2019 रिवाइज्ड वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल्स www.rrbcdg.gov.in

SSC CHSL 2018-19: एसएससी सीएचएसएल 2019 एलडीसी, पीए, डीईओ वैकेंसी डिटेल्स और एग्जाम डेट जारी www.ssc.nic.in

Tags

Advertisement