Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IGNOU 2018-19: ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इग्नू की BTech डिग्री को मिला अप्रूवल, छात्रों की हो गई बल्ले-बल्ले

IGNOU 2018-19: ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इग्नू की BTech डिग्री को मिला अप्रूवल, छात्रों की हो गई बल्ले-बल्ले

IGNOU 2018-19 B Tech Degree: इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की प्रौद्योगिकी स्नातक (B Tech Degree) को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से स्वीकृति मिल गई है. ये स्वीकृति साल 2009 से शुरू होकर मिली है. साल 2009-10 और उसके बाद के सभी सेशन में दी जा रही इग्नू की बीटेक डिग्री अब एआईसीटीई से स्वीकृत होगी.

Advertisement
IGNOU 2018-19 B Tech Degree
  • December 26, 2018 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU 2018-19 B Tech Degree: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की प्रौद्योगिकी स्नातक (B Tech Degree) को स्वीकृति दे दी है. ये स्वीकृति 2009 के बाद के सभी सेशन के लिए है. 2009 के बाद सभी बीटेक के बैच के बच्चों को एआईसीटीई स्वीकृत डिग्री दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई के महीने में डिस्टेंस एजुकेशन से बीटेक डिग्री की स्वीकृति पर बैन लगा दिया था. हाल ही में इग्नू के छात्रों को इसमें सुप्रीम कोर्ट से राहत दी गई है और एआईसीटीई स्वीकृत इंजीनियरिंग डिग्री उन्हें दी जाएंगी.

बता दें कि कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस तर्ज पर डिस्टेंस एजुकेशन से बीटेक की डिग्री को रद्द करने के आदेश दिए थे की इसमें पढ़ाई की गुणवत्ता बेहद खराब होती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एआईसीटीई ने इग्नू की बीटेक और एमटेक डिग्री की स्वीकृति भी खत्म कर दी थी. लेकिन अब एआईसीटीई ने एक बार फिर इसकी स्वीकृति मिल गई है. लगभग 3000 छात्रों को इग्नू से बीटेक की डिग्री मिली है लेकिन स्वीकृति रद्द होने के बाद उन सभी की उम्मीदवारी पर खतरा था. लेकिन अब फिर एआईसीटीई ने डिग्री को स्वीकृति दे दी है.

अब बीटेक के छात्रों को इग्नू से एआईसीटीई स्वीकृत डिग्री मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट के डिस्टेंस एजुकेशन की मान्यता को रद्द करने के आदेश के बाद इग्नू के छात्र संघ ने परिषद से इस पर सफाई की मांग की थी. महीनों के इंतजार के बाद अब परिषद ने जवाब दे दिया है. जवाब में उन्होंने कहा कि साल 2009-10 की बीटेक डिग्री मान्य होंगी. अब आगे भी बीटेक डिग्री के उम्मीदवार छात्र इग्नू में दोबारा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Reservation in Judiciary: निचली अदालतों में जज नियुक्ति में एससी-एसटी को आरक्षण देना चाहती है नरेंद्र मोदी सरकार

UPSSC Mandi Parishad 2018: यूपी मंडी परिषद में 284 पद खाली, 26 दिसंबर को अप्लाई करने का आखिरी दिन

Tags

Advertisement