Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IFFCO ने लॉन्च किया इफको आई-मंडी एप, पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम से जुड़ेंगे किसान

IFFCO ने लॉन्च किया इफको आई-मंडी एप, पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम से जुड़ेंगे किसान

इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टीलाइजर कॉर्पोरेटिव लिमिटेड) किसानों को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के लिए IFFCO iMandi App की शुरुआत की. कई सुविधाओं युक्त ये एप किसानों के लिए काफी मददगार साबित होगा. इस ऐप को एप स्टोर और प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है साथ ही इसका एक वेब पोर्टल भी है. www.iffcoimandi.in पर लॉग इन कर किसान अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. साथ ही टोल फ्री नंबर 18002000344 पर कॉल कर सकते हैं.

Advertisement
iffco imandi app
  • July 15, 2018 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी उवर्रक कंपनी इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टीलाइजर कॉर्पोरेटिव लिमिटेड) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में एक कदम बढ़ाया है. किसानों की सेवा और डिजिटल क्रांति की ओर कदम बढ़ाते हुए IFFCO iMandi App की शुरुआत की. इफको की सभी ई-कॉमर्स और डिजिटल गतिविधियां इस एप्लिकेशन पर उपलब्ध रहेंगी.

किसानों की सेवा के उद्देश्य से शुरू किए गए इस ई-कॉमर्स एप और एक वेब पोर्टल डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है. इस एप की यह खासियत है कि यह 2जी में भी वाले स्मार्ट फोन पर भी काम करता है. हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 10 क्षेत्रीय भाषाओं में यह ऐप उपलब्ध रहेगा. इस एप को प्ले स्टोर और एप स्टोर पर डाउनलोड किया जा सकता है. 

इस एप को सहयोगी कंपनी इफको ई बाजार लिमिटेज द्वारा सिंगापुर की प्रौद्योगिकी कंपनी आई मंडी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बनाया गया है. इफको की इस पहल का उद्देश्य किसान को फायदा पहुंचाना और देश के हर एक किसान तक डिजिटल प्रौद्योगिकी का लाभ पहुंचाना साथ ही ग्रामीण बारत में डिजिटल क्रांति लाना है.

इस ऐप पर इफको के प्रबंधक डॉ. यू एस अवस्थी ने कहा कि किसानों के बीच डिजिटल क्रांति लाना इसका उद्देश्य है. साथ ही इस ऐप से किसानों के बीच डिजिटल लेन-देन का प्रचार प्रसार बढ़ेगा. ये खेतिहर समुदायों की सभी जरूरतों का ये पूरा करेगी इससे करीब 5.5 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचेगा. बता दें कि इस परियोजना को व्यापक स्तर पर कार्यान्वित किया जाएगा. इफको के 55,000 बिक्री केंद्रों, 36,000 सहकारी समितियो, 33,000 भंडार गृहों तथा 25 करोड़ ग्रामीण उपभोक्ताओं से जुड़कर आई मंडी ग्रामीण सोशल ई कॉमर्स क्षेत्र में देश में सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी.

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं IFFCO iMandi App

इस एप्लिकेशन को एंड्रॉएड या आईफोन फोन पर क्रमशः प्ले स्टोर और एप स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. साथ ही www.iffcoimandi.in पर लॉग इन कर भी जुड़ा जा सकता है. इस एप में किसानों को जोड़ने के लिए चैट व कॉलिंग, मनोरंजन तथा सूचना या परामर्श आदि की भी सुविधा उपलब्ध है. 

https://twitter.com/iffcoimandi/status/1018422011196928000

https://twitter.com/iffcoimandi/status/1018025859180089344

किसान अपना लेन-देन मोबाईल ऐप, वेब पोर्टल अथवा टोल फ्री नंबर 18002000344 पर कॉल करके कर सकते हैं. इसमें संचार की सुविधा एंड टू एंड इंक्रीप्टेड है तथा डाटा पूरी तरह से निजी और सुरक्षित रहता है. इसमे किसान मौसम की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त वे पसंदीदा स्थानीय और राष्ट्रीय रेडियो स्टेशनों के कार्यक्रम भी सुन सकते हैं. किसान भविष्य में अपने उत्पाद को भी यहां ऑनलाइन बेच सकेंगे. 

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार का प्लान, सरकारी योजनाओं के लाभार्थी वीडियो बनाकर बोलें- थैंक्स मोदी जी

मिर्जापुर में बोले पीएम मोदी, किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वालों को अधूरी परियोेजनाएं क्यों नहीं दिखीं?

https://youtu.be/ekGOeONF6N4

 

 

Tags

Advertisement