नई दिल्ली, 28 फरवरी. आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन के सालाना मीट कू कनेक्शन्स मीट 2022 में रविवार की रात 6वें इफको इमका अवॉर्ड्स के विजेताओं का ऐलान किया गया। आईआईएमसी मुख्यालय में आयोजित समारोह में रिपोर्टिंग, एडर्वटाइजिंग और पीआर की 8 कैटेगरी में 50 हजार से एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि के साथ ट्रॉफी दिए गए.
सर्वाधिक एक लाख रुपए पुरस्कार राशि की कृषि रिपोर्टिंग का अवार्ड ऋष्टि जायसवाल को दिया गया। चित्रा सुब्रमण्यम, मधुकर उपाध्याय, गीता चंद्रन, राहुल शर्मा और पार्था घोष को लाइफटाइम एचीवमेंट जबकि सौरभ द्विवेदी को एलुम्नाई ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला. अजातिका सिंह ने जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्टिंग) और कृष्णा एन. दास ने जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग) का अवार्ड जीता. एतिका भवानी ने इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर (पब्लिशिंग), ज्योतिस्मिता नायक को इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर (ब्रॉडकास्टिंग), कौशल लखोटिया को प्रोड्यूसर, विपिन ध्यानी को एड पर्सन और मुनिशंकर पांडेय को पीआर पर्सन का अवार्ड जीता. कार्यक्रम में 50 साल और 25 साल पहले पास हुए एलुम्नाई को भी सम्मानित किया गया.
आईआईएमसी के महानिदेशक प्रोफ़ेसर संजय द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि भारतीय पत्रकारिता का इतिहास आईआईएमसी के विद्यार्थियों के बिना अधूरा है। अपनी प्रतिभा से भारतीय जन संचार संस्थान के विद्यार्थियों ने पूरे विश्व में संस्थान का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम को इमका अध्यक्ष कल्याण रंजन, राजेंद्र कटारिया, ब्रजेश कुमार सिंह, समुद्रगुप्त कश्यप, नितिन प्रधान, नितिन मंत्री, सिमरत गुलाटी, किट्टी मुखर्जी, साधना आर्या, बद्री नाथ समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड चित्रा सुब्रमण्यम, मधुकर उपाध्याय ,पद्मश्री गीता चंद्रन, राहुल शर्मा और पार्था घोष को दिया गया. वही एलुमनाई ऑफ द ईयर अवॉर्ड सौरभ द्विवेदी, पब्लिक सर्विस- अमित, कनेक्टिंग चैप्टर ऑफ द ईयर अवार्ड कर्नाटक को दिया गया. इसेक साथ ही कनेक्टिंग ग्रुप ऑफ द ईयर 1994-95 बैच रहा.
श्याम मीरा सिंह, अभिनव पांडे को कनेक्टिंग एलुम्नाई ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीँ कृषि रिपोर्टिंग के लिए श्रृष्टि जायसवाल जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग) के लिए कृष्णा एन. दास ,जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्टिंग) के लिए अजातिका सिंह, इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्टिंग) के लिए ज्योतिस्मिता नायक, इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग) के लिए इतिकला भवानी, प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर के लिए कौशल लखोटिया, एड पर्सन ऑफ द ईयर के लिए विपिन ध्यानी और पीआर पर्सन ऑफ द ईयर के लिए मुनिशंकर पांडेय को सम्मानित किया गया है.
इसमें कृषि रिपोर्टिंग के लिए रश्मि मिश्रा ,शास्वता कुंडु चौधुरी और आयुषी जिंदल को पुरुस्कृत किया गया. जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग) के लिए शुभाजित रॉय, शारदा लहांगीर और सुंदरेशा सुब्रमण्यन को पुरुस्कार से नवाजा गया.
जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्टिंग) के लिए तेज बहादुर सिंह और पीआर पर्सन ऑफ द ईयर के लिए अभिमन्यु कुमार को सम्मानित किया गया.
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…