नई दिल्ली: रविवार की रात IIMC एलुमनी एसोसिएशन के 11वें वार्षिक मीट कनेक्शन्स 2023 का आयोजन किया गया. इस दौरान भारतीय जनसंचार संस्थान के सातवें इफको इमका अवॉर्ड्स के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई.IIMC के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी समेत अन्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया। वसीम बरेलवी, अकील नोमानी और राणा यशवंत ने इस कार्यक्रम के पहले सत्र में अपने मुशायरे और कवि सम्मेलन से ध्यान आकर्षित किया. इसके बाद दूसरे सत्र की शुरुआत हुई जिसमें संस्थान से 50 और 25 साल पहले पास हुए पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
इफको इमका अवॉर्ड्स के विजेताओं को तीसरे और आखिरी सत्र में पुरस्कृत किया गया। एलुमनी ऑफ द ईयर का पुरस्कार ओडिशा की साहित्यकार डॉक्टर गायत्रीबाला पांडा को मिला है। सुशील सिंह, अमित कटोच, एटे पी ली और पंकज चंद्र गोस्वामी को पब्लिक सर्विस का अवॉर्ड मिला है. इसी कड़ी में बिहार के उत्कर्ष सिंह को डेढ़ लाख रुपये की पुरस्कार राशि वाला जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया।
कृषि पत्रकारिता के क्षेत्र में एक लाख रुपये का पुरस्कार दिल्ली के रोहित विश्वकर्मा को मिला है. वहीं सात कैटेगरी में रिपोर्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रिंट में 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दिल्ली के एन्ड्रयू एमसन और ब्रॉडकास्ट में असम के निबिर डेका को दी गई है. प्रिंट क्षेत्र में केरल की बिजिन सैमुअल को इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया है. यही पुरस्कार ब्रॉडकास्ट में केरल की संध्या मानिकनंदन को मिला। दिल्ली की ज्योति जांगरा प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, कर्नाटक के एआर हेमंत पीआर पर्सन ऑफ द ईयर और दिल्ली के मोहित पसरीचा को एड पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया।
इनके अलावा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से प्रो. गीता बामजेई, अनिता कौल बसु, प्रकाश पात्रा, समुद्रगुप्त कश्यप और अनुराग वाजपेयी को सम्मानित किया गया। दूसरी ओर हर्षिता राठौर, ज्योति यादव, हरिकिशन शर्मा, एन सुंदरेशा सुब्रमण्यन, शंभू नाथ, राजश्री साहू, अभिषेक यादव, ज्योतिस्मिता नायक, सुरभि सिंह और शुभम तिवारी को पुरस्कार राशि कैटेगरी में जूरी स्पेशल अवॉर्ड भी दिया गया। इमका अध्यक्ष कल्याण रंजन ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस कार्यक्रम को राजेंद्र कटारिया, सुनील मेनन, सिमरत गुलाटी, नितिन प्रधान, गायत्री श्रीवास्तव, नितिन मंत्री, ओम प्रकाश, यशवंत देशमुख समेत समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…