नई दिल्ली. दुनिया की अग्रणी सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फ़र्टिलाइज़र कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए ग्राउंड जीरो पर काम कर रही है. इफको द्वारा विभिन्न राज्यों में ग्राउंड जीरो पर ‘ब्रेक द कोरोना चेन’ नामक सामाजिक जागरूकता अभियान का निरंतर संचालन किया जा है. अभियान के तहत 60 से अधिक शिविरों का आयोजन किया गया है. रोज आयोजित किए जा रहे इन शिविरों के जरिये लोगों को को इस वाइरस से बचने के तरीको और एहतियाती उपायों से परिचय कराया जा रहा है. उर्वरक उद्योग की महत्ता को देखते हुए इफको के सभी संयंत्र महामारी के दौरान भी प्रचालन में हैं.
इस अभियान के तहत लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, उचित स्वच्छता और स्वस्थ आहार के साथ-साथ वाइरस का प्रसार रोकने हेतु मास्क/ गमछे से चेहरा ढंकने जैसे उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है. इफको के कर्मचारी 100 से अधिक स्थानों और बिक्री केन्द्रों पर कोरोना वायरस की रोकथाम और तरीकों के बारे में लोगों को शिक्षित कर रहे हैं.
देश भर में विभिन्न स्थानों पर 3.5 लाख से अधिक विटामिन-सी के टैबलेट्स, 50,000 मेडिकेटेड साबुन, 20,000 मास्क, 5,000 सैनिटाइज़र और ढेर सारे मेडिकल किट वितरित किए गए हैं. इसके अलावा कई स्थानों पर चिकित्सा उपकरण की कमी का सामना कर रहे अस्पताल के कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. इफको अपने व्यापक विपणन नेटवर्क के ज़रिये दुर्गम स्थानों पर भी आवश्यक वस्तुएँ पहुंचा रही है. भारत सरकार द्वारा उर्वरक क्षेत्र को महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है.
देश के किसानों को पौध-पोषक तत्वों की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए हजारों मजदूर और कर्मचारी महामारी के दौरान भी अथक परिश्रम कर रहे हैं. इन मेहनतकश मज़दूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का जिम्मा उठाते हुए इफको इनके लिए सैनिटाइज़र, साबुन और मास्क की नियमित आपूर्ति कर रही है. विभिन्न राज्यों में प्रवासियों और मजदूरों के परिवारों को खाद्य सामग्री के साथ राशन किट भी दिए जा रहे हैं. इफको के बिक्री केन्द्रों, गोदामों, सहकारी समितियों, ई-बाजार आउटलेट्स और रेक बिंदुओं पर कीटाणुनाशक उपलब्ध कराने के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जा रहा है. रेक और वाहनों जो उर्वरकों के परिवहन के उपयोग में आ रहे है, उनकी स्वच्छता का भी इफको पूरा ध्यान रख रही है.
इफको के विपणन निदेशक श्री योगेन्द्र कुमार विभिन्न राज्यों में खुद इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. इकाई प्रमुख अपने-अपने यहाँ की यूनियन और एसोशियेशन के सहयोग से संयंत्रों में अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.
माननीय प्रधानमंत्री जी की अपील पर इफको ने पीएम – केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. प्रधान मंत्री जी ने इफको के योगदान की प्रशंसा करते हुए एक ट्वीट की जिस में उन्होने इफको की प्रति धन्यवाद व्यक्त किया. प्रभंद निदेशक इफको डॉ॰ उदय शंकर अवस्थी जी ने कहा, “प्रधान मंत्री द्वारा इफको के योगदान की प्रशंसा किए जाने से, इफको को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा मिली है. यद्यपि महामारी के खिलाफ लड़ाई में वित्तीय योगदान का अपना महत्व है , लेकिन महामारी को फैलने से रोकने में सामाजिक जागरूकता की भूमिका बेहद अहम है.
यही कारण है की इफको और इसके कर्मचारियों ने इस कठिन समय में जिम्मेदारीपूर्वक हाथ बंटाने का फैसला किया है. मेरा ये मानना है कि इस अभियान से कृषकों और ग्रामीण समुदाय को लाभ होगा, क्यूंकी इस अभियान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता है. यह अभियान देश और देशवासियों के प्रति इफको की सेवा भावना का जीवंत उदाहरण है.“
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…