नई दिल्ली: सलमान खान हमेशा से ही अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर चर्चा में रहे हैं. उनका नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया है, जिनमें ऐश्वर्या राय, सोमी अली, कैटरीना कैफ और कई अन्य नाम शामिल हैं। हालांकि, इसके बावजूद सलमान खान अब तक कुंवारे हैं. वह अक्सर रिश्तों को लेकर बात करते रहते हैं, हाल ही में वह अपने भतीजे अरहान खान को ब्रेकअप टिप्स देते नजर आए।
सलमान खान हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के यूट्यूब चैनल डंब बिरयानी में नजर आए. इस दौरान उन्होंने कई चीजों पर बात की. उन्होंने अपने घर, करियर और कई अन्य चीजों के बारे में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अरहान को समझाया कि ब्रेकअप से कैसे निपटना है. उसने उसे हिदायत दी कि अगर कोई उसे छोड़ दे तो उसे जाने देना चाहिए, थोड़ा रोना चाहिए और फिर आगे बढ़ जाना चाहिए जैसे कुछ हुआ ही नहीं.
सलमान खान ने कहा, “अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे ब्रेकअप कर लेती है तो आपको उसे जाने देना चाहिए.” इसका उदाहरण देते हुए एक्टर ने कहा कि जब आपको अपनी चोट से बैंडएड हटाना होता है तो आप ये कैसे करते हैं? धीरे-धीरे? नहीं, तेज़. इसी तरह, एक कमरे में जाओ, खूब रोओ और पूरी बात ख़त्म कर दो. बस बाहर आओ और कहो, ‘क्या हो रहा है?’ ये कैसा चल रहा है? हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि अगर इस दौरान उनसे कोई गलती हो जाए तो वह माफी मांगना चाहिए.
एक्टर ने कहा कि लेकिन जब आपको पता चले कि आपने गलती की है तो आपको तुरंत माफी मांग लेनी चाहिए. सलमान ने ये भी कहा कि हर रिश्ते में सामने वाले का सम्मान करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि ऐसे रिश्ते में नहीं रहना चाहिए जहां सम्मान न हो. सलमान ने कहा कि आपको किसी रिश्ते में बने रहना चाहिए, भले ही आप 40-50 साल से उस रिश्ते में हैं और आपको लगता है कि इस दौरान आपको धोखा मिला है, तो उन्होंने इसे जल्द से जल्द खत्म करने की सलाह भी दी। साथ ही कहा कि सोचिए कि ऐसा हुए 6 महीने हो गए हैं.
Also read…