September 19, 2024
  • होम
  • घर में ये 2 डिवाइस लगाते ही आधा हो जायेगा आपका बिजली बिल, जानें इसे लगाने का सही तरीका

घर में ये 2 डिवाइस लगाते ही आधा हो जायेगा आपका बिजली बिल, जानें इसे लगाने का सही तरीका

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : February 16, 2024, 10:24 am IST

नई दिल्ली: अगर एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने के बाद आपका बिजली बिल बढ़ गया है तो आज हम आपके लिए एक नया इंतजाम लेकर आए हैं. बता दें कि हम 2 उपकरणों पर चर्चा करेंगे, और ये दोनों उपकरण आपके बिजली बिल पर पैसे बचाने के लिए बहुत उपयुक्त हैं. साथ ही इनके इस्तेमाल से आप बिजली पर होने वाले पैसे बचा सकते हैं. हालांकि इसे एक बार इंस्टॉल करें और कुछ ही दिनों में कीमत आधी हो जाएगी और कीमत भी बहुत कम होगी.

₹40 लगाकर बिजली का बिल कम करो। बिजली बिल कम करने का सही तरीका। बिना चोरी  किए बिल कम करें। - YouTube
SiSAH 230V Energy Saving Socket

बता दें कि SiSAH 230V Energy Saving Socket को Flipkart और amazon से भी खरीदा जा सकता है, और इस 2 Socket की MRP 1,999 रुपए है. हालांकि इन्हें 30% डिस्काउंट के साथ 1,399 रुपए में अभी उपलब्ध है, और इस पर अभी बैंक ऑफर भी चल रहे हैं. साथ ही Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर 5% का Cashback मिलता है. IDFC First Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 5% Cashback मिलेगा, और इसके लिए पहले 5000 रुपए की ट्रांजैक्शन करना होगा जरूरी है. साथ ही इतने की पेमेंट करने पर करीब 3 हजार रुपए का कैशबैक भी मिलेगा.

जानें कैसे करता है ये काम

1. इसे लाने के बाद इसे प्लग की तरह सीधे प्लगइन करें. इसका उपयोग करते समय कई अन्य बातों पर विचार करना चाहिए. बता दें कि इसमें डिजिटल डिस्प्ले भी है, और इस डिस्प्ले से आप अपने घर में आने वाली बिजली के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और ध्यान रखें कि ब्लूटूथ बिल्ट-इन नहीं है, लेकिन इसमें वाईफाई कनेक्ट करने का एक तरीका जरूर है, इन आउटलेट्स में 7 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी मौजूद है.

2. बता दें कि अभी Flipkart पर इन सॉकेट का व्हाइट कलर उपलब्ध है, लेकिन ये मल्टी कलर ऑप्शन में भी मौजूद हैं, और इसे बनाने के लिए Plastic Material का भी इस्तेमाल किया गया है. हालांकि अगर आपको AC चलाना है तो आपको AC का प्लग सीधा सॉकेट में लगाने की जगह इसमें लगाना होगा, फिर इसके बाद AC को मिलने वाले हर करंट से संबंधित जानकारी इसमें नजर खुद आने लगेगी.

आज भारत बंद घर से निकलने से पहले जानें किसानों की टॉप 10 अपडेट

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन