Inkhabar logo
Google News
अगर बेटा को बचाना है तो फौरन 50 हजार भिजवा दो..फिरोजाबाद में पुलिस की चालवायची से मची हड़कंप

अगर बेटा को बचाना है तो फौरन 50 हजार भिजवा दो..फिरोजाबाद में पुलिस की चालवायची से मची हड़कंप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है, यहां एक दवाई विक्रेता के पास पुलिस की तरफ से फोन आया जिसमें उनसे कहा गया कि गलत काम करते हुए उनका बेटा पकड़ा गया है अगर बेटा को बचाना है तो फौरन 50 हजार भिजवा दो, लेकिन जब उन्होंने घर फोन किया तो पता चला कि उनका बेटा घर पर ही है. हालांकि फोन करने वाले के बारे में पता नहीं चला है. वहीं पुलिस का कहना है कि ये लोग उन परिवारों को टारगेट करते हैं जिनके बच्चे घर से दूर रहते हैं.

बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के आर्य नगर के रहने वाले नीरज तिवारी नाम के दवा विक्रेता के पास फोन आया है कि गलत काम करने के आरोप में पुलिस ने उनके बेटे को गिरफ्तार किया है अगर बेटे को छुड़ाना है तो फौरन 50 हजार भिजवा दो. नहीं तो आपके बेटे को सारी जिंदगी जेल में ही रहना पड़ेगा. वहीं नीरज तिवारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में उनका बेटा पढ़ता है जब उनके पास फोन आया तो वह डर गए. लेकिन ख़ुशी की बात है कि उनका बेटा इन दिनों घर पर ही आया हुआ था, जब नीरज तिवारी ने अपने घर पर फोन किया तो पता चला कि वो घर पर ही है. ऐसे में वो धोखा खाने से बच गए.

ठगी के मामलों में बढ़ोतरी

पिछले कुछ दिनों में ठगी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, इस मामले में ठग पुलिस बनकर ऐसे परिवार को फ़ोन करते हैं जिनके बच्चे पढ़ाई या नौकरी की वजह से घर से बाहर रहते हैं. आरोपी पहले बच्चों की पूरी तरह से पता लगाते है कि वो कहां पढ़ रहे और किस समय पर कहां-कहां जाते हैं. सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद ये ठग उनके परिवार को फोन करते हैं और किसी मामले में फंसा हुआ बताकर उनसे ठगी करने की कोशिश करते हैं. वहीं इस मामले में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास इस तरह का फोन आए तो वो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

Also read…

Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम

Tags

FirozabadFirozabad cityFirozabad crime newsFirozabad famous placeFirozabad latest NewsFirozabad newsfirozabad policeup newsUP news in Hindiuttar pradesh
विज्ञापन