नई दिल्ली: यदि कट्टररपंथी जाकिर नाइक जैसा सरकारी मेहमान जिन्ना के देश में हों तो उस देश की बुद्धि पर तरस ही खाया जा सकता है। पूरी दुनिया में मुसलामनों को गैर मुसलमानों के प्रति जाकिर नाइक ‘इस्लाम के प्रसार’ के नाम पर भड़काने वाले बयान दे रहा है। बता दें कि इन दिनों भारत और गैरमुसलमानों के विरुद्ध जाकिर नाइक पाकिस्तान के उन्मादियों में और जहर घोल रहा है। जाकिर वहां जाकर यह कहता हुआ दिख रहा है कि इस्लामी देश में रहना है तो गैर मुसलमान जजिया चुकाए या फिर अपनी सुरक्षा की मांग न करें।
जानकारी के मुताबिक कल जाकिर एक कार्यक्रम में जाकिर से सवाल किया गया क्या वजह है कि ईसाइयों से पाकिस्तान में नफरत की जा रही है। इसके जवाब में उसने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद ने कुरान में तो खुद कहा है कि किसी से नफरत मत करो। पाकिस्तान में मुसलमान फिर इस बात को मानते क्यों नहीं? उन्मादी जाकिर उस ईसाई पाकिस्तानी के इस सवाल पर बोलता है कि गैर मुसलमान को इस्लामी हुकूमत में सबसे ज्यादा सुरक्षा दी जाती रही है, इतिहास पढ़ो तो पता चलेगा। इसके बाद आगे जाकिर कहता है कि इस्लाम के नियम के मुताबिक अगर गैर मुसलमान इस्लाम को कबूल कर लेता है तो ये उसके लिए काफी अच्छा है, वरना वो अपनी हिफाजत के लिए जजिया चुकाए। उनसे लिया जाने वाला जजिया भी बहुत ज्यादा नहीं होता, बल्कि इनकम टैक्स से तो कहीं कम होता है।
Also Read…
ज्यादा थकान से अचानक वजन कम होना, हो सकता है कैंसर जानें पांच बड़े लक्षण
इस्लामी उन्मादी आगे कहता है कि‘जजिया का मतलब है कि इस्लाम न कबूल करने वाला उस हुकूमत से इस्लामी हुकूमत में एक प्रकार से पनाह ही मांग रहा होता है। उन्हें पनाह जजिया कर चुका कर मिलती हैं और यदि कोई शख्स इस्लामी देश उसकी हिफाजत करने के लिए जजिया चुकाता है तो वह पाबंद हो जाता है। जाकिर आगे कहता है कि किसी इस्लामी देश में अगर गैर मुसलमान को रहना है तो जजिया चुकाए या फिर अपनी सुरक्षा की मांग न करे। भारत का उल्लेख करते हुए जाकिर नाइक ने कहा कि मुस्लिमों को भारत में सताया जाता है। जाकिर नाइक के हिसाब से 6 प्रतिशत हिन्दुओं के साथ मलेशिया में वहां की सरकार अच्छे से पेश आती है, परंतु 14 प्रतिशत मुसलमानों के साथ भारत में वहां की सरकार बुरा बर्ताव करती है’
Also Read…
इजरायल को हमास करने जा रहा है निस्तो नाबूद, तैयार कर लिया ऐसा प्लान जो मचा देगा तहलका!
चटाई पर लेटी मैडम बच्चों से करवा रही थी गंदा काम, वीडियो देख खून खौल जाएगा
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
ताइवान की संसद में शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ। विपक्षी पार्टी के सांसदों ने स्पीकर…
केंद्रीय सूचना और प्रशासरण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने मिलिंग खोपरा के…
धक्का-मुक्की कांड में घायल हुए भाजपा के दोनों सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अभी…
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर दुनिया में मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म…
बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान को साल 2025 में भारत में होने वाले खो-खो…