‘विद्या चाहिए तो सरस्वती को पटाओ, धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ’- उत्तराखंड BJP विधायक

उत्तराखंड राजनीति: देहरादून। उत्तराखंड के हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने बड़ा विवादित बयान दिया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और छात्राओं के बीच कहा जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ, धन चाहिए तो […]

Advertisement
‘विद्या चाहिए तो सरस्वती को पटाओ, धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ’- उत्तराखंड BJP विधायक

Vaibhav Mishra

  • October 12, 2022 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

उत्तराखंड राजनीति:

देहरादून। उत्तराखंड के हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने बड़ा विवादित बयान दिया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और छात्राओं के बीच कहा जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ, धन चाहिए तो दुर्गा को पटाओ और अगर शक्ति चाहिए हो तो दुर्गा को पटाओ।

हक्का-बक्का रह गईं महिलाएं

बीजेपी विधायक की बात सुन वहां कार्यक्रम में बैठी महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का रह गईं। वहीं, पीछे बैठे अन्य अतिथि गण ठहाके लगाते नज़र आ रहे। बता दें कि इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

शिव-विष्णु पर भी की टिप्पणी

बता दें कि बीजेपी विधायक बंसीधर भगत सिर्फ यहीं नहीं रुके, उन्होंने भगवान शिव और विष्णु को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की। बंशीधर भगत ने कहा कि एक पुरुष भगवान शिव हैं, जो हिमालय पर जाकर पहाड़ों में ठंड में पड़े हुए हैं, उनके ऊपर सिर पर सांप बैठा हुआ है और ऊपर से पानी पड़ता रहता है और एक भगवान विष्णु हैं, जो समुद्र की गहराई में छिपे हुए हैं।

विवादित बयानों के लिए मशहूर

गौरतलब है कि कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में आते हैं। उन्होंने इससे पहले भी कई ऐसे विवादित दिए हैं, जिससे बीजेपी की किरकिरी हुई है। ऐसे में अब बंशीधर भगत का एक और विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement