सड़क पर नमाज़ अदा करने पर FIR और कांवड़ यात्रा के लिए… ओवैसी ने योगी सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. यूपी में कई जगहों पर कांवड़ यात्रा की वजह से मीट की दुकानें बंद कराए जाने पर ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि अगर मुसलमान सड़क […]

Advertisement
सड़क पर नमाज़ अदा करने पर FIR और कांवड़ यात्रा के लिए… ओवैसी ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Vaibhav Mishra

  • July 12, 2023 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. यूपी में कई जगहों पर कांवड़ यात्रा की वजह से मीट की दुकानें बंद कराए जाने पर ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि अगर मुसलमान सड़क पर नमाज अदा करे तो एफआईआर दर्ज हो जाती है, लेकिन कांवड़ यात्रा के लिए रास्ते में पड़ने वाली मीट की दुकानों को बंद करवा दिया गया है.

रोजगार का हक छीनना शर्मनाक है

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि धार्मिक भावनाओं के नाम रोजगार के हक को छीन लेना शर्मनाक बात है. इसके साथ ही ओवैसी ने इस मामले को यूनिफॉर्म सिविल कोड से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा है. उन्होंने कहा है कि क्या ये एक देश में दो कानून नहीं है? आपकी समान नागरिक संहिता की बातें सिर्फ ढोंग हैं.

हिंदुओं को भी होगा UCC से नुकसान

बता दें कि इससे पहले भी असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कई सारी चिंताएं जाहिर की थी. ओवैसी ने कहा था कि समान नागरिक संहिता से सबसे ज्यादा तकलीफ हिंदुओं को होगी. इससे हिंदू भाइयों के बहुत से अधिकार छिन जाएंगे, जिसमें विवाह अधिनियम के साथ-साथ कई सारे समाज और मजहबी रिवाज भी शामिल हैं.

Uniform Civil Code: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- किसी भी धर्म को टारगेट नहीं करता यूसीसी

Advertisement