ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन अगर नहीं लिया है तो एक अप्रैल से अकाउंट पर नहीं दिखेगा ब्लू टिक, जानिए आगे का प्रोसेस

नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के मालिक बनने के बाद ट्विटर को लेकर अक्सर कोई ना कोई नई खबर देखने को मिलते रहते है. इसी कड़ी में कंपनी की ओर से इस बात का खुलासा किया गया है कि जिन लोगों को मुफ्त में ब्लू टिक पहले दिया गया था उन्हें बरकरार […]

Advertisement
ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन अगर नहीं लिया है तो एक अप्रैल से अकाउंट पर नहीं दिखेगा ब्लू टिक, जानिए आगे का प्रोसेस

Deonandan Mandal

  • March 24, 2023 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के मालिक बनने के बाद ट्विटर को लेकर अक्सर कोई ना कोई नई खबर देखने को मिलते रहते है. इसी कड़ी में कंपनी की ओर से इस बात का खुलासा किया गया है कि जिन लोगों को मुफ्त में ब्लू टिक पहले दिया गया था उन्हें बरकरार रखने के लिए ट्वीटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यदि कोई इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसके अकाउंट पर एक अप्रैल के बाद ब्लू टिक नहीं दिखेगा।

आपको बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से लेकर अब तक कंपनी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल चुके हैं. मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क के खरीदने के बाद ही ट्वीटर ब्लू की घोषणा हुई थी. ट्विटर ब्लू में आम लोगों की तुलना में यूजर्स को कई प्रीमियम सर्विस कंपनी की ओर से दी जाती हैं, जिसमें लंबे ट्वीट, एडिट, बुकमार्क फोल्डर, ट्वीट अनडू इत्यादि कई सुविधाएं मिलती हैं।

ब्लू टिक बरकरार रखने के लिए ये काम करें

अगर आप अपने अकाउंट पर मुफ्त वाला ब्लू टिक बरकरार रखना चाहते है तो आपको एक अप्रैल से पहले ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. भारत में वेब यूजर्स को ट्विटर ब्लू के लिए 650 रुपये का भुगतान करना होता है. वहीं एंड्रॉइड और IOS यूजर्स के लिए प्रतिमाह 900 रुपये का भुगतान करना होता है. इस निर्णय के बाद गवर्नमेंट ऑफिसियल, जर्नलिस्ट, सेलिब्रिटी और सामान्य लोग जिन्हें मुफ्त में पहले ब्लू बैज दिया गया था, अब उन्हें इसके लिए पैसे देंगे होंगे. आपकों बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल दिसंबर में ही इस बात की घोषणा कर दी थी. उन्होंने बताया था कि लिगेसी चेकमार्क देने का तरीका सहींं नहीं है जिसे अब कंपनी बदलेगी।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement