नई दिल्ली। यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने NDA को बड़ी चेतावनी दी है। ओपी राजभर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर एनडीए में सीट मिली तो ठीक वरना वो अकेले चुनाव लड़ेंगे। राजभर से जब पूछा गया कि आगे उन्हें सीट नहीं मिलती है तो क्या वो किसी और के साथ एलायंस करेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अकेले लड़ेंगे, किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।
राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। NDA के तहत सीटें मिलती हैं तो साथ में मिलकर लड़ेंगे और नहीं मिलती है तो अकेले लड़ेंगे। लोग सुभासपा के प्रति भरोसा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के 38 में से 36 जिलों में उनकी पार्टी की स्थिति सही है। हमने 36 जिलों में कार्यक्रम किए तो 35 से 40 हजार लोग आए। इससे लगता है कि लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।
राजभर से जब पूछा गया कि उनकी पार्टी बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बैठक के बाद यह क्लियर होगा। NDA में सीट नहीं मिलती है तो किसी और से गठबंधन नहीं करेंगे। अकेले लड़ेंगे। बिहार उपचुनाव का जिक्र करते हुए राजभर ने कहा कि हमने तरारी और रामगढ़ में पर्चा भरा था। इस बात से विनोद तावड़े और बिहार भाजपा चीफ परेशान हो गए थे। बात जेपी नड्डा तक पहुंची तो उन्होंने हमसे कहा था कि आप लड़ते हैं तो हम हार जाएंगे लेकिन हमने भी उनके सामने अपनी बात रख दी थी।
NDA में चल रही गड़बड़, RJD ने नीतीश कुमार की कुर्सी पर उठाये सवाल, आखिर क्यों परेशान है लालटेन?
नायडू-नीतीश तुरंत NDA छोड़ो! इस विपक्षी नेता ने मोदी सरकार के खिलाफ चली सबसे बड़ी चाल
प्रयागराज महाकुंभ से पहले मुसलमानों के खिलाफ एक नया फरमान आया है. मुसलमानों पर पहले…
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर तो चर्चा खूब हो रही है, लेकिन रवींद्र…
ईडी ने अब तक 20 करोड़ रुपये जब्त किए हैं और बाकी 379 करोड़ रुपये…
भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन खेल का परिचय पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र…
पीएम मोदी काफी लंबे अरसे के बाद इस तरह से आम आदमी पार्टी और उसके…
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को…